Job Alert : सीकर के बेरोजगार युवाओं के लिए मौका, इस तारीख को होगा मेगा जॉब फेयर का आयोजन

राहुल मनोहर/ सीकर. जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग द्वारा 21 जुलाई को जिला स्टेडियम सीकर में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश की निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
जिला रोजगार अधिकारी सीकर राकेश चौधरी ने बताया कि राज्य में अब तक 13 सफल मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा चुका है. जिनमें लगभग 04 लाख बेरोजगार आशार्थियों ने पंजीकरण करवाया और इनमें से 38 हजार 810 बेरोजगार आशार्थियों का विभिन्न कम्पनियों में प्लेसमेंट कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये गये हैं.
जिला स्टेडियम सीकर में 21 जुलाई को आयोजित होने वाले एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विभागों को उनसे संबंधित जिमेदारियों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में मेगा जॉब फेयर में भाग लेने वाली निजी कंपनियों और बेरोजगार अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित क्यूआर कोड के पोस्टर का विमोचन किया गया.
इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि इस एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिए कोई भी निजी कंपनी और बेरोजगार अभ्यर्थी इस क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
.
Tags: Hindi news, Job news, Jobs 18, Local18
FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 11:39 IST