Job Alert: हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड में 25 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता और सैलरी
प्रतापा राम/जैसलमेर. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. विद्युत और नवीन वनवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन सरकारी संस्था हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड यानी HURL में 25 पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. इनमें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, चीफ मैनेजर, मैनेजर, इंजीनियर एग्जीक्युटिव आदि सहित 16 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जो व्यक्ति लिमिटेड के द्वारा मांगी गई योग्यता और अनुभव के मापदंडों को पूरा करते हैं वो तीन मई से 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं. इस संविदा भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चयन तीन साल के लिए किया जाएगा. बेहतर कार्य करने पर दो साल कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. जबकि, सैलरी व अनुबंध हर साल रिन्यू किए जाएंगे.
इन पदों के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष रखी गई है. वही, अलग-अलग पदों हेतु अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं. इसके आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है. इन अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ अनुभव प्रमाण की भी आवश्यकता है. हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट www.hurl.net.in पर विजट कर अधिक जानकारी औरऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी पांच मई से 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. वर्क प्लेस उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड रहेगा.
आपके शहर से (जैसलमेर)
यह रहेगी चयन प्रक्रिया और वेतन
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थीयों का चयन साक्षात्कार (इंटरव्यू) के माध्यम से किया जाएगा और HURL के नियमों के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा. इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मूल (बेसिक) वेतन सात लाख रुपये से लेकर 48 लाख रुपये प्रति वर्ष होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Employment News, Employment opportunity, Jaisalmer news, Job news, Job opportunity, Naukri, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 14:51 IST