Rajasthan

Job Alert : इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में भर्ती निकली, 10 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि, इन पदों पर होगी भर्ती

जयपुर. बैंक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड (IPPB) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. IPPB ने 67 पदों पर असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर (स्केल फर्स्ट सेकेंड और थर्ड) के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

10 जनवरी आवेदन के अंतिम तिथिइस भर्ती परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है. ऑनलाइन आवेदन के के लिए शुल्क 700 रुपए निर्धारित किए गए हैं. अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए आवेदन प्रक्रिया में कोई छूट नहीं दी गई है, आवेदन के समय सभी वर्ग एक ही शुल्क लिया जाएगा. IPPB के अनुसार अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बिना शुल्क भुगतान के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, शुल्क नहीं देने की स्थिति में उनका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा.

इन पदों पर होगी भर्तीअगर आवेदन शुल्क में किसी प्रकार का बदलाव होता है तो उसे संबंधित डिटेल नोटिफिकेशन में अपडेट कर दिया जाएगा. विभाग के मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के 54, मैनेजर आईटी पेमेंट सिस्टम का एक, मैनेजर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड के दो, मैनेजर आईटी एंटरप्राइज डाटा वेयर हाउस का एक, सीनियर मैनेजर आईटी पेमेंट सिस्टम का एक, सीनियर मैनेजर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड का एक, सीनियर मैनेजर, आईडी वेंडर, आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट का एक और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के 7 पदों पर भर्ती होगी.

ये है फॉर्म भरने की प्रक्रियाइस भर्ती में 18 साल से ऊपर के पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं. वेबसाइट के होम पेज पर Current Openings में जाएं और यहां भर्ती के लिए आवेदन लिंक Apply Now पर क्लिक करें. इसके बाद अब अगले पोर्टल पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें, इसके बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें.अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंट अपने पास रख लें.

Tags: Education news, Jaipur news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 14:12 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj