Job Alert: State Bank of India has released 150 vacancies for Trade Finance Officer, last date for application is 27 June
काजल मनोहर/जयपुर ग्रामीण. बैंक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाली अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा डिग्री धारक और बैंकिंग सेक्टर की जानकारी रखने वाले युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के तहत ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के 150 पदों पर वैकेंसी निकली है.
इसमें किसी भी विषय से स्नातक या आरआइबीएफ से फॉरेक्स में सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून है.
आवेदक से पहले जान ले ये डिटेलस्टेट बैंक ऑफ इंडिया भर्ती परीक्षा में सीडीसीएस के लिए ट्रेड फाइनेंस या इंटरनेशनल बैंकिंग में सर्टिफिकेट प्राप्त करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. उम्मीदवार को किसी भी शेड्यूल्ड बैंक में ट्रेड फाइनेंस में एग्जीक्यूटिव के तौर पर सुपरवाइजर रोल में कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
इंटरव्यू के आधार पर होगा चयनस्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 150 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. भर्ती नियमों के अनुसार आवेदन करता की आयु 23 से अधिक और 32 से कम होनी चाहिए. आयु कम या ज्यादा होने की स्थिति में उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाएगा. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उच्च अधिकारियों द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा में इसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी. इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 10:45 IST