Rajasthan

Job and career Rajasthan Staff Selection Board Strict action Ban imposed on 122 candidates for copying rjsr

बोर्ड ने यह कार्रवाई इसलिये की है ताकि भविष्य में कोई भी अभ्यर्थी अनुचित संसाधनों का प्रयोग करने से डरे.

बोर्ड ने यह कार्रवाई इसलिये की है ताकि भविष्य में कोई भी अभ्यर्थी अनुचित संसाधनों का प्रयोग करने से डरे.

Rajasthan Staff Selection Board: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नकल करने वाले 122 अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुये उनको बोर्ड की परीक्षाओं से वंचित कर दिया है. इनमें से 46 अभ्यर्थी आजीवन बोर्ड की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पायेंगे.

जयपुर. प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exams) में नकल करने वालों की अब खैर नहीं है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने ऐसे स्टूडेंट्स को अगली परीक्षाओं से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आरएसएसबी ने अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभ्यर्थियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनको बोर्ड की परीक्षाओं से डीबार्ड कर दिया है. बोर्ड की वर्ष 2018 से लेकर 2020 के बीच हुए इम्तिहानों में गडबड़ी करने वाले 122 परीक्षार्थियों को 3 वर्ष से लेकर आजीवन तक के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से डिबार कर दिया गया है. करीब एक दर्जन से ज्यादा प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं के दौरान बोर्ड की ओर से अनुचित संसाधनों का प्रयोग करने वाले 241 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया था.

बोर्ड की ओर से कार्रवाई करते हुए इनमें से 122 परीक्षार्थियों के खिलाफ जहां कार्रवाई की गई है तो वहीं 119 अभ्यर्थियों के खिलाफ फिलहाल जांच लंबित चल रही है. जल्द ही इन अभ्यर्थियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. बोर्ड की ओर से 46 अभ्यर्थियों पर आजीवन उसकी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं 15 परीक्षार्थियों पर 5 साल तक प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने का प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही 55 ऐसे परीक्षार्थी हैं जिनको पटवारी भर्ती परीक्षा 2015 की प्रक्रिया से बाहर करने का आदेश राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किया गया है.

पटवार भर्ती परीक्षा: शिक्षा मंत्री डोटासरा के जिले में नहीं होगा Exam, 23-24 अक्टूबर को 4 चरणों में होगी

भविष्य में कोई भी अभ्यर्थी अनुचित संसाधनों का प्रयोग करने से डरे
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि जितने भी अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है वे सभी ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने विभिन्न परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग किया था. बोर्ड की ओर से इन अभ्यर्थियों पर कठोर कार्रवाई इसलिए अमल में लाई गई है ताकि भविष्य में कोई भी अभ्यर्थी अनुचित संसाधनों का प्रयोग करने से डरे. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पारदर्शिता देखने को मिले. अभी तक 122 अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है. 119 अभ्यर्थियों के खिलाफ अभी जांच लंबित चल रही है. ये जांच पूरी होती उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जायेगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj