Job fair 2025: खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर ने किया रोजगार मेले का निरीक्षण, 455 युवाओं को मिला नौकरी

Last Updated:March 22, 2025, 13:18 IST
Job fair 2025: युवाओं को शैक्षणिक एवं कौशल योग्यता के आधार पर निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने हेतु एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कर सहज एवं सरल माध्यम / प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया. रोजगार मेले का आयोजन राजकीय …और पढ़ें
जिला कलेक्टर ने किया रोजगार मेले का निरीक्षण
युवाओं को शैक्षणिक एवं कौशल योग्यता के आधार पर निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने हेतु एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कर सहज एवं सरल माध्यम / प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया. रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिजारा में किया गया. इस दौरान कुल 455 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि जिला कलक्टर किशोर कुमार, प्रधान तिजारा जय प्रकाश यादव, पार्षद सुल्तान सिंह पालीवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया.
जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा किशोर कुमार में रोजगार मेले का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी नियोक्तागण से स्टाल टू स्टाल सम्पर्क कर नियुक्ति प्रक्रिया, वेतन, नियुक्ति संख्या की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा रोजगार विभाग के अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये. जिला कलेक्टर ने सम्पूर्ण मेला प्रक्रिया का फालों-अप कर इसमें स्वरोजगार, उद्यमिता एवं अन्तिम चयन पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया.
455 युवाओं को मिला रोजगारजिला कलेक्टर किशोर कुमार एवं प्रधान तिजारा जेपी यादव ने आशार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी.इस शिविर में लगभग 1000 युवक युवतियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से आईटीआई, 10वी, 12वी, डिप्लोमा, बी टेक एवं स्नातक योग्यता धारक उपस्थित रहें. इस आयोजन में भिवाडी, नीमराणा, अलवर, बावल, खैरथल, टपूकडा, जयपुर की 24 कम्पनियों ने भाग लिया. रोजगार मेला में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त किया. अंत में सुश्री मिताक्षी गोयल एवं मनोज कुमार जांगिड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
कलेक्टर ने किया रोजगार मेले का निरीक्षणइस अवसर पर उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा, तहसीलदार तिजारा कृष्ण कुमार, हरीश नानकवाल सहायक निदेशक जिला रोजगार कार्यालय अलवर, बाबू लाल राजोरिया संस्थापन अधिकारी, जिला रोजगार कार्यालय अलवर, मिताक्षी गोयल सहायक निर्देशक राजकीय आईटीआई. तिजारा, मनोज कुमार जांगिड़ अधीक्षक राजकीय आई-टी-आई. किशनगढ़बास, समाज कल्याण अधिकारी गजराज यादव उपस्थित रहे.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 13:18 IST
homerajasthan
खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर ने किया रोजगार मेले का निरीक्षण, 455 युवाओं को मिला रोजगार