Asian Granito rights issue on 25 | एशियन ग्रैनिटो का राइट्स इश्यू 25 को
मेगा विस्तार योजनाओं पर होगा काम
जयपुर
Published: April 12, 2022 12:38:28 am
अहमदाबाद. भारत की सबसे बडी लक्जरी सरफेस और बाथवेयर सोल्युशन्स ब्रान्ड में से एक एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीएल) 25 अप्रेल, 2022 को 441 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू खोलने जा रही है। राइट्स इश्यू की आय का उपयोग इसकी मेगा विस्तार योजनाओं को निधि देने के लिए किया जाएगा जैसे कि गुजरात के मोरबी में जीवीटी टाइलें, सेनेटरीवेयर और एसपीसी फ्लोरिंग सहित वैल्यू एडेड लक्जरी सर्फेस और बाथवेयर सेगमेंट में तीन नई अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाएं स्थापित की करना, भारत के सबसे बड़े डिस्प्ले सेंटर में से एक की स्थापना, उपरोक्त नई परियोजनाओं को और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को वित्तपोषित करना। इश्यू के तहत शेयर 63 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर पेश किए जाते हैं यानी कि एनएसई 06 अप्रैल, 2022 को प्रति शेयर 118 रुपए के मौजूदा शेयर मूल्य पर 46.6 फीसदी की छूट। इश्यू 10 मई, 2022 को बंद होगा।
कंपनी 63 रुपए प्रति इक्विटी शेयर (53 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) की कीमत पर नकद के लिए 10 रुपए के अंकित मूल्य के 7,00,00,000 पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर जारी करेगी, जो कुल मिलाकर 441 करोड़ रुपये है जोकि 37:30 के अनुपात में पात्र इक्विटी शेयरधारकों के लिए अधिकार के आधार (योग्य इक्विटी शेयरधारकों द्वारा धारित प्रत्येक 30 इक्विटी शेयरों के लिए 37 इक्विटी शेयर पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर) पर है। कुछ प्रमोटर और प्रमोटर समूह के शेयरधारकों ने यह भी संकेत दिया है कि यदि इश्यू अंडरसब्सक्राइब है, तो वे लागू कानूनों के अधीन, अनसब्सक्राइब्ड हिस्से के हिस्से या पूरी राशि को सब्सक्राइब करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।
कमलेश पटेल, अध्यक्ष, एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड ने कहा, एजीएल ने गुजरात राज्य में मोरबी क्षेत्र में प्रमुख विस्तार योजनाओं को रणनीतिक स्थान लाभ, कच्चे माल स्त्रोत की निकटता, जनशक्ति की आसान और त्वरित उपलब्धता, देश के कुछ सबसे बड़े बंदरगाहों से निकटता, इत्यादि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।

अगली खबर