Job News: राजस्थान में खुलने वाला है बंपर भर्तियों का पिटारा, एक साथ इतने हजार पदों पर निकलेगी नौकरी

जयपुर:- राजस्थान में लगातार युवाओं के लिए भर्तियां निकाली जा रही हैं और उन भर्तियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परिक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. ऐसे ही आने वाले कुछ दिनों में युवाओं के रोजगार के लिए राजस्थान सरकार 15 विभागों में 90 हजार भर्तियां निकालेगी, जिसमें सबसे ज्यादा चतुर्थ श्रेणी के लिए बंपर भर्तियों होगी. 90 हजार पदों में लगभग 52 हजार पदों पर प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होगी, जिसके लिए प्रदेश के युवा ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगें.
राजस्थान में 90 हजार भर्तियों के लिए इसी महीने नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, 15 विभागों में 89838 पदों पर भर्तियां निकालेगी, जिनके लिए पदों की गणना हो चुकी है. इसमें सबसे अधिक पद 52,453 पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हैं. अलग-अलग विभागों की भर्तियों के लिए कार्मिक विभाग ने सूचियां तैयार कर ली हैं.
90 हजार पदों की भर्ती से युवाओं की मिलेगी राहतयुवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए प्रदेश में लगातार भर्तियां निकाली जा रही हैं. इसके लिए पहले से ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वार्षिक कैलेंडर जारी हो चुके हैं, जिनमें अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग पदों पर भर्तियां होनी है. इसकी तैयारी में राजस्थान के युवा जुटे हुए हैं. इन भर्तियों के अलावा प्रदेश में हजारों पदों के लिए भर्ती प्रक्रियाधीन है. इन भर्ती को मंजूरी मिलते ही यह संबंधित भर्ती एजेंसियों को भेजी जाएगी और जल्द ही युवाओं के लिए भर्तियां निकाली जाएगी. आने वाले दिनों में होने वाली हजारों पदों पर भर्तियां युवाओं के लिए सबसे बड़ी राहत होगी, जिसके लिए राजस्थान के युवा दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘जंगल में 48 घंटे’…पाली के जवाई में 3rd एनिवर्सरी पर कैटरीना-विक्की ने बिताया समय, देखें खास Photos
इन पदों पर होगी भर्तियां आपको बता दें कि इस महीने अलग-अलग विभागों के लिए विभिन्न पदों की भर्तियां होगी, जिनमें सबसे ज्यादा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 52,453 पदों पर सबसे ज्यादा भर्तियां होगी. इसमें वाहन चालक के 2400 पद, आयुर्वेद नर्स कंपांउडर के 745 पद, जल जीवन मिशन में टेक्नीकल एक्सपर्ट के स्थायी 855 पद, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 14 पद, वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पद, डेयरी में अलग अलग प्रकार के 505 पद, चिकित्सा शिक्षा में सहायक आचार्य के 312 पद, चिकित्सा विभाग में अलग अलग कैडर के 5090 पद, जेटीए के 2600 पद, सहायक आचार्य के 79 पद, सहकारी बैंक एवं राजफेड में 498 पद, लाइब्रेरियन के 500 पद, जेल प्रहरी के 803 पद,ऊर्जा विभाग में 487 पद,सर्वेयर फोरमैन के 72 पद,कांस्टेबल के 7000 पद, पशु धन सहायक के 2041 पद, संस्कृत शिक्षा में 3003 पद, एनएचएम 21 कैडर के 8252 पदों पर विभाग की कुछ अभ्यर्थनाएं मंजूरी हो चुकी है और बाकी प्रक्रियाधीन है.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 08:55 IST