Job News: आंगनबाड़ी में काम करने का सुनहरा मौका, 12वीं पास महिलाओं के लिए 190 पदों पर निकली भर्ती, 24 मार्च तक करें आवेदन

Last Updated:March 04, 2025, 11:42 IST
Job News: नागेंद्र तोलम्बिया ने कहा कि विभाग द्वारा आंगनबाड़ी भर्ती के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 66 पद और आंगनवाड़ी सहायिका के 124 पद रखे गए हैं. इस भर्ती के लिए 12वीं पास महिला अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकती ह…और पढ़ें
महिला और बाल विकास विभाग भीलवाड़ा
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 66 पद और सहायिका के 124 पद.12वीं पास महिलाएं ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं.आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर और जिले की महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में काम करने का एक शानदार मौका आया है. भीलवाड़ा शहर और जिले के अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 12वीं पास महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं.आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी और इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है.
महिला एवं बाल विकास विभाग, भीलवाड़ा के उपनिदेशक नागेंद्र तोलम्बिया ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 66 और सहायिका के 124 पदों के लिए भर्ती की जा रही है. 12वीं पास महिलाएं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती हैं.
भीलवाड़ा में पदों का विवरण: भीलवाड़ा शहर: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 7 और सहायिका के 8 पद, आसींद: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 5 और सहायिका के 7 पद, बदनोर: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 3 और सहायिका के 14 पद, हुरड़ा: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 1 और सहायिका के 5 पद, मांडल: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 4 और सहायिका के 6 पद, करेड़ा: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 5 और सहायिका के 12 पद
आयु सीमा: महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता एवं विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.
शैक्षणिक योग्यता:महिला अभ्यर्थी का 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. चयनित अभ्यर्थी उसी राजस्व ग्राम या शहरी क्षेत्र के वार्ड की निवासी होनी चाहिए, जहां आंगनवाड़ी केंद्र स्थित है. विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को ससुराल और मायके दोनों स्थानों पर स्थानीय निवासी माना जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग, भीलवाड़ा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिक्रूटमेंट ऑप्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के नोटिफिकेशन को देखना होगा. अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें. फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रति स्वयं सत्यापित करके लगाएं. इसके बाद इन्हें लिफाफे में डालकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज दें. अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में 24 मार्च 2025 को शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से जमा करवा सकते हैं.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 11:42 IST
homecareer
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 190 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन