Job News: डाक विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका, टेक्निकल सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन

Last Updated:April 03, 2025, 14:00 IST
Job News: इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है अभ्यर्थियों को इंडिया पोस्ट टेक्…और पढ़ें
इंडिया पोस्ट ऑफिस
हाइलाइट्स
इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरूआवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजें आवेदन फॉर्म
भीलवाड़ा. इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 का भर्ती ग्रुप सी के तहत आयोजित की जा रही है. इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तक रखी गई है. इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना होगा.
टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती की आवेदन फीसइंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यानी इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 की आयु सीमा इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर पद के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें आयु के गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अलावा सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती के तहत शैक्षणिक योग्यता इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर पोस्ट के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए इसके साथ ही किसी प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल फर्म या सरकारी वर्कशॉप में न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए व अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और किसी फैक्ट्री या वर्कशॉप में संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती में इस तरह होगा सलेक्शनइंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती में अभ्यर्थियों को योग्यता के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा इसमें अभ्यर्थियों का चयन है लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.
टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 में मिलेगी यह सैलरी इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 में अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-6 के तहत वेतन दिया जाएगा और अन्य भत्ते मिलेंगे.
इस तरह करें आवेदन इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है. अभ्यर्थियों को इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना है. सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और रिक्रूटमेंट ऑप्शन में इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है एवं अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है. इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है और इसका A4 कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है. अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी क्योंकि गलत जानकारी भरने पर आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा. फिर आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित फोटो प्रति लगानी होगी. इसके बाद इन्हें उपयुक्त आकर के लिफाफे में रखना है और नोटिफिकेशन में दिए गए निर्धारित प्रारूप में दिए गए पते पर भेज देना है. अभ्यर्थी का आवेदन फॉर्म सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में 15 अप्रैल 2025 को शाम 5:00 तक या उससे पहले पहुंच जाना चाहिए. अभ्यर्थियों को अपना आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजना होगा.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 14:00 IST
homecareer
इंडिया पोस्ट टेक्निकल सुपरवाइजर भर्ती 2025 के मांगे आवेदन, ऐसे करें आवेदन