Job Offer: एक इंजीनियर को मिला ऐसा ऑफर, 50 लाख पाने वाले भी चौंक जाएंगे, वायरल हो गई पोस्ट

Job Offer, Google jobs letter: सोशल मीडिया पर एक ऐसी नौकरी का ऑफर वायरल हो रहा है जितना पैकेज पाना लोगों का सपना होता है. तमाम लोग इस सालाना मिलने वाले पैकेज देखकर दंग हैं, जबकि आईटी क्षेत्र में काम कर रहे प्रोफेशनल्स ने इसे काफी कम पैकेज बताया. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसकी जमकर चर्चा कर रहे हैं. आईटी को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स के लिए यह पैकेज किसी सपने जैसा है. कई लोग इतनी बड़ी सैलरी न मिलने का अफसोस भी जता रहे हैं. इसे गूगल का ऑफर (Google) बताया जा रहा है लेकिन न्यूज 18 इसकी पुष्टि नहीं करता.
असल में, खुद को जेपी मॉर्गन में काम करने वाला बताने वाले डेवलपर कार्तिक जोलापार ने एक इंजीनियरिंग प्रोफाइल देखी. इस दौरान उन्हें उस व्यक्ति को मिले नौकरी के पैकेज की जानकारी इतनी रोचक लगी कि उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद कमेंट्स और लाइक्स की बाढ़ आ गई.
Google offer Letter viral: एक इंजीनियर को मिला ये ऑफर लेटर वायरल हो रहा है.
जोलापार ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इसे “अजीब” ऑफर बताया. इस ऑफर लेटर में 10 साल का अनुभव रखने वाले एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर (L5) को 65 लाख रुपये का ऑफर दिया गया है. इसके अलावा, 9 लाख रुपये का बोनस, 19 लाख रुपये का साइनिंग बोनस, और 5 लाख रुपये का रिलोकेशन बोनस भी शामिल हैं. साथ ही, 210 हजार डॉलर के स्टॉक्स का भी जिक्र है. कुल मिलाकर, पहले साल में 1.64 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है. यह ऑफर खास इसलिए चर्चा में है क्योंकि जिसे यह ऑफर दिया गया है, वह किसी बड़े संस्थान से नहीं पढ़ा है, बल्कि उसने सिर्फ एक टियर 3 संस्थान से कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की है.
करोड़ों का पैकेज छोड़कर बने अधिकारी, दो साल में अचानक से क्यों छोड़ दी नौकरी?
कुछ ने सराहा, कुछ ने बताया कमसोशल मीडिया पर इस ऑफर को लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ यूजर्स ने इस ऑफर की तारीफ की, तो कुछ ने इसे अनुभव के हिसाब से खास नहीं बताया. एक यूजर ने यहां तक लिखा कि उन्होंने इतने ही अनुभव रखने वाले लोगों को इससे ज्यादा कमाते हुए देखा है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि टियर 3 कॉलेज के ग्रेजुएट के लिए यह एक बेहतरीन ऑफर माना जाएगा.
भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने बीकॉम के बाद किया ये कोर्स, अब करोड़ों की कमाई!
Tags: Contractual jobs, Google, Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 15:57 IST