Jobs News: 24000 सरकारी नौकरियों की बंपर सौगात, नोटिफिकेशन जारी, जान लें नियम
Sarkari Naukri Bharti: राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सफाई कर्मचारी के लिए 24 हजार पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके अलावा 797 पद कोर्ट केस के कारण आरक्षित रखे गए हैं. बता दें कि राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती का नोटिफिकेशन दोबारा जारी किया गया है. इससे पहले राजस्थान सफाई कर्मचारी के 24797 पदों पर होने वाली भर्ती को रद्द कर दिया गया था. उस समय इन पदों के लिए लगभग 9 लाख से अधिक आवेदन आए थे.
क्यों रद्द हुई थी सफाई कर्मचारियों की भर्तीराजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया पहले भी शुरू की गई थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. उस समय भी राजस्थान सफाई कर्मचारी के 24797 पदों पर आवेदन मांगे गए थे, जिसके बाद लगभग 9 लाख अभ्यर्थियों ने इन नौकरियों के लिए आवेदन किए थे. मामला कोर्ट में जाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया. अब दोबारा से इन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नई भर्ती में 797 कोर्ट केस के कारण आरक्षित रखे गए हैं.
ये भी बनाए गए नियमराजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए स्वायत शासन विभाग ने संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है. अब इन भर्तियों के लिए प्राइवेट कंपनियों के जारी प्रमाण-पत्र मान्य नहीं होंगे. नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क की सफाई और सीवर की सफाई कंपनी और ठेकेदारों से जारी प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे. इनके जारी प्रमाण पत्र को पालिका में अधिकारी और निगम आयुक्त या आयुक्त की ओर से नामित अधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जाएगा. भर्ती में फर्जी प्रमाण-पत्र को रोकने के लिए व्यवस्था की गई है. सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए एक साल का अनुभव होना जरूरी है.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 13:21 IST