Jobs Placements 2024: IIT, IIM नहीं, यहां के स्टूडेंट को मिली 35 लाख की नौकरी, US में करेगा काम

DU Placements 2024: IIT और IIM में एडमिशन नहीं पाने वालों के लिए यह खबर थोड़ी राहत दे सकती है. अगर किसी कारणवश आपका एडमिशन इस तरह के कॉलेज में नहीं हो पाया हो, तो चिंता की कोई बात नहीं. आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई करने की सोचिए, क्योंकि यहां भी कोर्स पूरा होने के बाद जो प्लेसमेंट हो रहे हैं, उनमें अच्छे पैकेज पर नौकरियां मिल रही हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट को 35 लाख का पैकेज मिला है. उसे अमेरिकन कंपनी की ओर से यह जॉब ऑफर किया गया है.
Delhi University Placement: श्रीराम कॉलेज के स्टूडेंट को मिली नौकरीकई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह जॉब ऑफर दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के एक स्टूडेंट को मिला है. इसे वर्ष 2024 का सबसे बड़ा जॉब ऑफर बताया जा रहा है. यहां 135 से अधिक कंपनियों ने 500 से अधिक जॉब ऑफर्स दिए हैं. कॉलेज के हवाले से छपी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को कंसल्टेंट, फाइनेंस से लेकर टैक्स, बीमा आदि कई सेक्टरों में नौकरियां मिली हैं. इन तमाम सेक्टर्स की कंपनियों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किए हैं.
निकिता ने B.Tech के बाद किया था MBA, बन गई AI इंजीनियर, अतुल से कम थी कमाई?
DU Placement Jobs News: कितनी है एवरज सीटीसीदिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल जो कैंपस प्लेसमेंट हुए हैं, उसमें स्टूडेंट्स को कम से कम 17 लाख एवरेज सीटीसी मिली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 परसेंटाइल की औसतन सीटीसी 19.62 लाख रुपये और टॉप 20 परसेंटाइल की औसतन सीटीसी 17 लाख रुपये सलाना है. इस बार इंटर्नशिप के लिए जो स्टाईपेंड मिले हैं, उसमें भी 122 फीसदी की बढोत्तरी हुई है. 3.67 लाख रुपये सालाना का स्टाईपेंड मिला है. इंटर्नशिप के लगभग 115 ऑफर मिले हैं.
UPPSC Jobs: आपके पास भी है ये डिग्री, तो यहां पा सकते हैं सरकारी नौकरी
Tags: Delhi news, Delhi University, Iit, IIT alumnus, IIT Placement 2021
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 16:04 IST