Jodhpur A bag jewellery worth 20 lakhs got taxi driver what happend

Last Updated:April 17, 2025, 14:58 IST
नई सड़क इलाके में टैक्सी चलाने वाले लाल मोहम्मद को एक बैग मिला. लेकिन ये कोई आम बैग नहीं था. इसमें थे 18 तोले सोना, यानी करीब 20 लाख रुपये की कीमत का कीमती सामान थे.X
जोधपुर के हीरो टैक्सीवाले ने पुलिस के जरिए मालिक को लौटाया
हाइलाइट्स
लाल मोहम्मद ने 20 लाख के गहनों से भरा बैग लौटाया.पुलिस विभाग लाल मोहम्मद को सम्मानित करेगा.लाल मोहम्मद की ईमानदारी की चर्चा हर जगह हो रही है.
जोधपुर:- इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में जहां खुदगर्ज़ी आम होती जा रही है, वहां अगर कोई ईमानदारी की मिसाल पेश करता है, तो वो वाकई दिल छू लेने वाला होता है. आज हम बात कर रहे हैं जोधपुर जिले की, जहां एक टैक्सी चालक ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. नई सड़क इलाके में टैक्सी चलाने वाले लाल मोहम्मद को एक बैग मिला. लेकिन ये कोई आम बैग नहीं था. इसमें थे 18 तोले सोना, यानी करीब 20 लाख रुपये की कीमत का कीमती सामान थे.
लाल मोहम्मद ने बिना किसी लालच के, उस बैग के मालिक को ढूंढ निकाला और उसकी अमानत, पूरी ईमानदारी के साथ लौटा दी. इस नेकदिली और ईमानदारी के लिए अब पुलिस विभाग उन्हें सम्मानित करने जा रहा है. जोधपुर के हर गली, मोहल्ले में अब बस एक ही चर्चा है, लाल मोहम्मद की ईमानदारी की.
मोबाइल पर कांस्टेबल को बात करते सुनाकांस्टेबल को फोन पर बैग की बात करते सुना, तो कहा कि बैग मेरे पास है. कैमरों की फुटेज खंगालते हुए एक कांस्टेबल राज मार्केट के पास पंहुचा. वहां पर चमनपुरा मोहल्ला निवासी लाल मोहम्मद उर्फ लालजी (42) ने कांस्टेबल दिनेश को सदर बाजार थानाधिकारी माणकराम से मोबाइल पर बात करते हुए सुना. तब उसने कहा कि आप जिस बैग को ढूंढ रहे हो, वह तो मेरे पास है.
इसके बाद उसने पुलिस की मौजूदगी में परिवादी कालू सिंह को सोने के आभूषणों से भरा बैग सौंपा. उसने बताया कि वह घंटाघर से नई सड़क की तरफ जा रहा था. बाइक से बैग नीचे गिरने पर उसने ले लिया और मोटरसाइकिल वाले व्यक्ति का पीछा भी किया था, मगर उसका कोई पता नहीं चला. पुलिस अब टैक्सी चालक को सम्मानित करेगी.
ऑटो चालक का होगा सम्मानगहनों से भरा बैग गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. जब पुलिसकर्मी नई सड़क पर लोगों से पूछताछ कर रहे थे, तो एक ऑटो चालक लाल मोहम्मद ने Local 18 को बताया कि जिस बैग की आप तलाश कर रहे हैं, वह उसके पास है. लाल मोहम्मद ने सोजती गेट पुलिस चौकी पहुंचकर कालू सिंह को बैग सुपुर्द किया. ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर लाल मोहम्मद को पुलिस की ओर से सम्मानित किया जाएगा. लेकिन लाल मोहम्मद को अब पुलिस के सम्मान का इंतजार है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 14:58 IST
homerajasthan
20 लाख का गहनों का बैग रोड पर गिरा, टैक्सी ड्राइवर को मिला, फिर क्या हुआ?