जोधपुर एयरपोर्ट इंडिगो फ्लाइट रद्द . Jodhpur Indigo Flights Cancelled Today.

Last Updated:December 04, 2025, 11:21 IST
Jodhpur Indigo Flights Cancelled: जोधपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 4 फ्लाइट्स अचानक रद्द होने से यात्रियों में नाराज़गी. मुंबई. बैंगलुरु और हैदराबाद रूट की उड़ानों के रद्द होने से शादी सीज़न और बिज़नेस यात्रा प्रभावित. एयरलाइन ने रीबुकिंग–रिफंड की सुविधा दी. लेकिन यात्रियों को दिनभर परेशानी झेलनी पड़ी.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 4 फ्लाइटें रद्द. यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें.जोधपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 4 फ्लाइटें रद्द. यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें.
जोधपुर. सर्दियों में बढ़ते एयर ट्रैफिक और ऑपरेशनल चुनौतियों के बीच आज जोधपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. जब देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने अपनी 4 प्रमुख फ्लाइट्स को अचानक रद्द कर दिया. सुबह से ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ और नाराज़गी का माहौल देखा गया. कई यात्रियों को अंतिम समय पर रद्दीकरण की सूचना मिलने से उनका पूरा दिनभर का शेड्यूल बिगड़ गया.
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार. क्रू की कमी. नई ड्यूटी टाइम लिमिटेशन. तकनीकी चुनौतियाँ और विंटर ट्रैफिक प्रेशर इन रद्दीकरण के मुख्य कारण बताए जा रहे हैं. इन ऑपरेशनल चुनौतियों के कारण यात्रियों की यात्रा योजनाएँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
रद्द हुई फ्लाइट्स में शामिल हैं.
फ्लाइट 6E297 – जोधपुर से मुंबई.
बिज़नेस यात्राओं और पर्सनल ट्रैवल पर बड़ा असर पड़ा. कई यात्रियों को मुंबई में तय मीटिंग्स और इवेंट्स को कैंसिल करना पड़ा.
फ्लाइट 6E6471 – मुंबई से जोधपुर.
विवाह और पर्यटन से जुड़े यात्रियों को भारी दिक्कत हुई. कई लोग पहले से शादियों के लिए जोधपुर आ रहे थे. जिन्हें वैकल्पिक उड़ानों की तलाश करनी पड़ी.
फ्लाइट 6E5142 – जोधपुर से बैंगलुरु.
आईटी और स्टार्टअप हब बैंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए यह रद्दीकरण सबसे बड़ा झटका साबित हुआ. ऑफिस यात्रा और मीटिंग्स पर असर पड़ा.
फ्लाइट 6E6032 – जोधपुर से हैदराबाद.
कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें अंतिम समय पर रद्दीकरण की सूचना मिली. जिससे उनकी पूरी दिनचर्या प्रभावित हुई और स्टेशन पर घंटों इंतज़ार करना पड़ा.
रीबुकिंग और रिफंड का विकल्प. लेकिन यात्रियों की नाराज़गी बरकरारइंडिगो की ओर से यात्रियों को रीबुकिंग और रिफंड की सुविधा दी जा रही है. लेकिन यात्रियों का कहना है कि अंतिम समय पर रद्दीकरण से उनका दिनभर का शेड्यूल बिगड़ गया और उन्हें दूसरे महंगे टिकट खरीदने पड़े. जिससे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा. यात्रियों की मुख्य शिकायत थी कि रद्दीकरण की सूचना समय पर नहीं दी गई.
शादी सीज़न में बढ़ी परेशानीजोधपुर इन दिनों शादी सीज़न के कारण देश के सबसे व्यस्त शहरों में शामिल है. डेस्टिनेशन वेडिंग्स और समारोहों के लिए बड़ी संख्या में लोग जोधपुर आ-जा रहे हैं. ऐसे में एक ही दिन चार फ्लाइट्स का रद्द होना यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन गया. कई संगठित कार्यक्रम. विवाह समारोह और ट्रैवल प्लान बुरी तरह से प्रभावित हुए. जिससे कई परिवारों की खुशियों में खलल पड़ा.
यात्रियों ने जताई चिंता और बेहतर व्यवस्था की मांगएयरपोर्ट पर इंतज़ार कर रहे यात्रियों ने बताया कि ऐसी स्थिति पहले भी कई बार हो चुकी है. यह एयरलाइन की प्रबंधन प्रणाली पर सवाल खड़े करता है. यात्रियों ने एयरलाइन प्रबंधन से समय पर सूचना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर ऑपरेशनल व्यवस्था की मांग की है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 04, 2025, 11:04 IST
जोधपुर में इंडिगो की 4 फ्लाइटें एक साथ रद्द, शादी सीजन में यात्रियों की बढ़ी..



