Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: पकड़ा गया कातिल गुलामुद्दीन, धरना स्थल से गायब हुए अनिता का पति और बेटा!
जोधपुर. दिल्ली की श्रद्धा वालकर मर्डर केस की तर्ज पर सनसिटी जोधपुर में मौत के घाट उतारी गई ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को दबोच लिया गया है. जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने उसे नवी मुंबई पुलिस की मदद से पकड़ा है. पुलिस गुलामुद्दीन को आज जोधपुर लेकर आएगी. जोधपुर लाने के बाद में गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी की जाएगी. गुलामुद्दीन को आज कब तक जोधपुर लाया जाएगा इस मसले पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई बड़े राज खुलने की संभावना है.
दूसरी तरफ हत्याकांड को आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अनीता चौधरी के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. उसका शव छह टुकड़ों में एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. अब तक पुलिस पर आरोप लगा रहे अनिता के परिजनों पर अब पुलिस ने जांच में सहयोग नहीं करने का बड़ा आरोप लगाया है. पुलिस के आलाधिकारी गुरुवार को अनीता के पति मनमोहन और बेटे राहुल को जांच में सहयोग करने के लिए सफीना नोटिस देने धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन वे दोनों ही वहां से गायब थे. लिहाजा पुलिस ने धरना स्थल पर नोटिस चस्पा कर दिया.
अनिता के पति के घर पर चस्पा किया सफीना नोटिसउसके बाद पुलिस मनमोहन के सरदारपुरा स्थित निवास पर पहुंची. लेकिन वहां पर भी ताला लगा हुआ मिला. इस पर वहां पर भी एक नोटिस चिपका दिया गया. इससे पहले पुलिस ने पूरे केस को लूट के इरादे से की गई हत्या बताते हुए मुख्य अभियुक्त गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार किया था. लेकिन यह बात अनिता के परिजनों के गले नहीं उतर रही. उनका कहना है कि यह हत्या लूट के लिए नहीं बल्कि किसी और इरादे से की गई है.
परिजनों का व्यवहार पैदा कर रहा है नए शकइस बीच अनिता के पति और उसकी सहेली सुनीता उर्फ सुमन सेन की बातचीत का एक ऑडियो सामने आया था. उसके तैयब अंसारी पर अनिता की हत्या का अंदेशा जताया गया था. इसके साथ ही कुछ फोटो और वीडियो को लेकर बात की गई थी. पुलिस इस मामले में लूट, बदला और ब्लैकमेल सभी एंगल से जांच कर रही है. लेकिन अनिता के परिजनों का धरना स्थल से गायब हो जाना और पुलिस के आने के बाद फिर लौट आना नए शक पैदा कर रहा है.
विधायक बोले कुछ लोग चाहते हैं कि केस का खुलासा नहीं होइससे पहले भाजपा विधायक भैराराम सियोल की ओर से भी बुधवार रात को परिजनों से समझाइश के प्रयास किए गए थे. लेकिन बात बनी नहीं. भैराराम सियोल का कहना था कि धरना स्थल पर कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो नहीं चाहते कि इस मामले का खुलासा हो. उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसी को बचाना चाहते हैं. विधायक की बयानबाजी और परिजनों के व्यवहार से यह केस दिन-ब-दिन उलझता जा रहा है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Murder case
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 10:53 IST