Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: परिजनों ने किन 4 शर्तों पर किया शव का अंतिम संस्कार, कैसे टूटा गतिरोध?
जोधपुर. जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड में आखिरकार 21 दिन बाद गतिरोध टूट गया है. परिजनों की चार प्रमुख मांगें माने जाने के बाद एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखे अनिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इन चारों मांगों में केस की जांच सीबीआई से करवाने, परिवार को 51 लाख रुपये का मुआवजा देने, अनिता के बेटे को संविदा पर नौकरी देने और जोधपुर पश्चिमी डीसीपी तथा सरदारपुरा थानाधिकारी को हटाने की मांग पर सहमति बनी है.
अनिता की हत्या के बाद बीते 20 दिन से उसके परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. वे कुड़ी स्थित तेजा मंदिर में धरने पर बैठे थे. लेकिन परिजनों और पुलिस प्रशासन में मांगों को लेकर गतिरोध बना हुआ था. उसके बाद सोमवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल धरना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उसके बाद बेनीवाल और अनिता के पति मनमोहन समेत अन्य परिजनों तथा समाज के प्रतिनिधियों की सरकार के प्रतिनिधि ओसियां विधायक भैराराम सियोल और जोधपुर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की फाइनल वार्ता हुई.
सिवांची गेट स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गयाउस वार्ता में गतिरोध टूटा. अनिता के परिजनों की चार मांगों को मानने का आश्वासन दिया गया. इस पर अनिता के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने पर सहमत हो गए. उसके बाद मंगलवार को दोपहर में धरना समाप्त करने की विधिवत घोषणा कर दी गई. फिर परिवार के सदस्य अनिता के टुकड़ों में बंटे शव को ले गए. अनिता के शव का सिवांची गेट स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुआवजा राशि सरकार और अनिता का समाज मिलकर देगा.
पति और बेटा बोला हम देंगे सीबीआई को सबूतइस दौरान अनीता के पति मनमोहन और बेटे राहुल ने कहा कि इस मामले में कई बड़े लोग शामिल हैं. हम इसके सभी सबूत सीबीआई को देंगे लेकिन मीडिया को कुछ नहीं बताएंगे. उल्लेखनीय है कि अनिता की दिवाली से पहले बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जांच में सामने आया कि अनिता के कातिल गुलामुद्दीन ने हत्या के बाद उसके शव के छह टुकड़े कर अपने घर के सामने 10 फीट गहरा गड्डा खोदकर उसमें गाड़ दिए थे. पुलिस ने शव बरामद कर गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस हत्याकांड को राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड से भी बड़ा मामला बताया है.
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 07:58 IST