Rajasthan

Jodhpur Bapji | Jodhpur Royal Legacy | Marwar Royalty | Bapji Simplicity | Jodhpur Culture | Bapji Public Connect | Rajasthan Royal Family | Marwar Heritage

Last Updated:December 05, 2025, 17:27 IST

Udaipur Famous Personality: जोधपुर के बापजी अपनी शाही विरासत के साथ-साथ जमीन से जुड़ी सादगी के लिए पूरे मारवाड़ में जाने जाते हैं. राजघराने का हिस्सा होने के बावजूद वह जनता के बीच ऐसे घुल-मिल जाते हैं जैसे परिवार का सदस्य हों. उनकी सामाजिक सेवा, संस्कृति संरक्षण और लोगों की समस्याओं को सुनने की परंपरा उन्हें एक आदर्श जन-नेता बनाती है.news 18

राजस्थान की फेमस पर्सनालिटी की बात करे तो जोधपुर के पूर्व राजपरिवार के मुखिया, महाराजा गज सिंह आज भी जनता के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं.“बापजी” के नाम से मशहूर गज सिंह सिर्फ शाही ठाठ-बाट के लिए नहीं जाने जाते, बल्कि उनकी सादगी और आम लोगों के साथ घुलमिल कर रहने की आदत ने उन्हें आम जनता के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया है.

news 18

महाराजा गज सिंह का व्यक्तित्व हमेशा विनम्रता और मर्यादा से भरा रहा है.मेहरानगढ़ किले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हों या किसी ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल का उद्घाटन, गज सिंह अक्सर बिना किसी तामझाम के, सरल परिधान में लोगों के बीच नजर आते हैं.उन्हें आम लोगों से हाथ मिलाते, बच्चों के साथ बातें करते और बुजुर्गों का हालचाल लेते देखा जा चुका है.यही सहजता उन्हें सोशल मीडिया पर भी खास बनाती है.

news 18

राजघराने की विरासत संभालते हुए भी महाराजा गज सिंह ने आधुनिक राजस्थान की जरूरतों को समझा.मेहरानगढ़ म्यूजियम की स्थापना से लेकर राजमाता कृष्णकुमारी गर्ल्स स्कूल जैसे संस्थानों तक उन्होंने शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन को जोधपुर में नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई.स्थानीय लोग बताते हैं कि महाराजा हमेशा विकास कार्यों पर जोर देते हैं और मरवाड़ की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने का प्रयास करते हैं.

Add as Preferred Source on Google

जोधपुर

विकास और समाज सेवा: महाराजा गज सिंह ग्रामीण क्षेत्रों और सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देते रहे हैं.उनकी पहल से मरवाड़ की संस्कृति और स्थानीय समाज का उत्थान हुआ है.इससे लोगों में शाही परिवार के प्रति सम्मान और भरोसा लगातार बना हुआ है.

news 18

युवा पीढ़ी में प्रेरणा: वे अक्सर विद्यार्थियों के बीच प्रेरक व्याख्यान देते हैं. इतिहास, विरासत और नेतृत्व पर अपने विचार साझा कर महाराजा गज सिंह युवा पीढ़ी में जिम्मेदारी और सामाजिक भावना विकसित करने का प्रयास करते हैं.यही कारण है कि वे आज के समय में युवाओं के लिए रोल मॉडल बन चुके हैं.

जोधपुर

पर्यावरण और हेरिटेज संरक्षण: महाराजा गज सिंह पर्यावरण संरक्षण और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति भी सजग हैं. उन्होंने समाज को एकजुट होकर मरवाड़ की धरोहरों को संरक्षित करने का संदेश दिया. उनके प्रयासों से कई ऐतिहासिक स्थल बेहतर स्थिति में हैं और पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं.<br />जोधपुर के इस पूर्व शाही मुखिया की सादगी, समाज सेवा और सांस्कृतिक योगदान उन्हें सिर्फ एक राजघरानी नहीं बल्कि जनता के दिलों में हमेशा जीवित रहने वाली शख्सियत बनाते हैं.

First Published :

December 05, 2025, 17:27 IST

homerajasthan

जाने कौन हैं जोधपुर के बापजी, जिनकी सादगी पर पूरा मारवाड़ गर्व करता है!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj