पौष पुत्रदा एकादशी पर श्याममय हुआ जोधपुर! चौपासनी में उमड़ा श्रद्धा का जन सैलाब

Last Updated:December 31, 2025, 16:35 IST
Khatu Shyam Ji : पौष पुत्रदा एकादशी के अवसर पर जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और हजारों भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए. भव्य श्रृंगार, जयकारों और भजन-कीर्तन से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा.
पौष पुत्रदा एकादशी पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर के बाहर नजर आईं. हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन कर मनोकामनाएं मांगी. मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र जय श्री श्याम के जयकारों से गूंजता रहा. भक्त भक्ति में लीन होकर भजन-कीर्तन करते दिखे.

इस विशेष पर्व पर बाबा श्याम का भव्य और आकर्षक श्रृंगार किया गया. बैंगलोर और कोलकाता से मंगवाए गए 31 किलो ताजे फूलों से बाबा को सजाया गया.रंग-बिरंगे फूलों से सजा श्रृंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा. दर्शन करते ही भक्त भावविभोर नजर आए. कई श्रद्धालु श्रृंगार को निहारते हुए जयकारे लगाते दिखे.

मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था. रंगीन रोशनी, लाल और सफेद फूलों की मालाएं और पारंपरिक सजावट ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया. दिन से लेकर देर शाम तक मंदिर जगमगाता रहा. सजावट के बीच श्रद्धालु फोटो और दर्शन का आनंद लेते दिखे. पूरा परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया.
Add as Preferred Source on Google

शाम की आरती के समय मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ गई. मंदिर के अंदर और बाहर के रास्तों पर भारी भीड़ देखी गई.आरती के दौरान भक्तों ने दीप जलाकर बाबा श्याम की आराधना की. भजन-कीर्तन और शंखनाद से वातावरण भक्तिमय हो गया। हर चेहरा आस्था और श्रद्धा से दमकता नजर आया.

पौष पुत्रदा एकादशी के अवसर पर जोधपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. कई भक्त सुबह तड़के ही दर्शन के लिए पहुंच गए थे. परिवारों के साथ आए श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते नजर आए। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी आस्था में लीन दिखाई दिए. मंदिर परिसर में भक्तों का अनुशासन और श्रद्धा देखने लायक रही.

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं. दर्शन कतार, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए स्वयंसेवक तैनात रहे. श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन मिल सकें, इसके लिए मार्गों को सुव्यवस्थित किया गया. पूरे दिन प्रशासनिक टीम सक्रिय नजर आई.व्यवस्थाओं के चलते दर्शन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई.
First Published :
December 31, 2025, 16:35 IST
homerajasthan
श्री खाटू श्याम मंदिर में पौष पुत्रदा एकादशी पर भव्य श्रृंगार और जन सैलाब



