Jodhpur Burning truck news: जोधपुर में चलती ट्रक में लगी आग को एसआई शिमला जाट ने बुझाया

Last Updated:March 24, 2025, 07:50 IST
जोधपुर के पाली जोधपुर बाईपास पर एक ट्रक में आग लगने पर एसआई शिमला जाट ने साहस दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और ड्राइवर को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर आग बुझाने में मदद की.X
सड़क पर दौड़ा जलता ट्रक,
हाइलाइट्स
एसआई शिमला जाट ने जलते ट्रक का पीछा किया.ड्राइवर को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर आग बुझाई.फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
जोधपुर. राजस्थान के पाली जोधपुर बाईपास पर एक होटल के पास चलती ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान कुड़ी भगतासनी थाने की एसआई शिमला जाट और उनकी टीम अपनी पुलिस जीप से गुजर रही थी. महिला दबंग शिमला ने साहस दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और जीप के लाउडस्पीकर से ट्रक चालक को हाईवे से ट्रक को सुनसान जगह पर ले जाने के निर्देश दिए ताकि अन्य वाहनों और आमजन को आग के खतरे से बचाया जा सके. इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक को सुरक्षित जगह ले जाया गया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित निकाला, और बाद में एसआई शिमला जाट ने ट्रैक के ऊपर खुर चढ़कर आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मदद की और आग को काबू पाया गया. हर कोई दबंग ऑफिसर शिमला की साहस की प्रशंसा करता नजर आया.
आमतौर पर अपने फिल्मों में इस तरह का सीन देखा होगा लेकिन जिन लोगों ने इस तरह हकीकत में देखा है उसको देखकर हर कोई हैरान हो गया. करीब 15 किलोमीटर पीछे जाकर ड्राइवर को सुरक्षित जगह लेकर जाकर खतरे से बचाया. इस बहादुरी को आसपास के मौजूद लोगों ने कुड़ी पुलिस की टीम की काफी सराहना भी की.
यह भी पढ़ें- किराने की दुकान चलाने वाले की बेटी ने फर्क से चौड़ा किया बाप का सीना, बिहार इंटरमीडिएट टॉपर लिस्ट में आया नाम
इस तरह ड्राइवर को निकला सुरक्षितशिमला जाट ने लोकल 18 को बताया कि रविवार एक ट्रक अहमदाबाद से पीपाड़ सिटी जोधपुर पाली हाईवे की ओर जा रहा था. तभी शताब्दी सर्किल से आगे गोरा होटल के पास ट्रक की पिछली बॉडी में आग लग गई. उस दौरान कुड़ी थाने की पुलिस जीप जा रही थी. उन्होंने ट्रक का पीछा कर जीप में लगे लाउडस्पीकर के जरिए हाईवे से ट्रक को सुनसान जगह ले जाने को कहा. आग का पता चलने पर ड्राइवर ट्रक को हाईवे से दूर लेकर गया. बाद में खाली जगह देखकर ट्रक को रोका. ट्रक ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया गया.
हर कोई वीडियो बनाने लगाकोई जलते ट्रक से खुद और अपने वाहन को दूर करने की हड़बड़ी में दिखा तो कुछ लोग इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने ट्रक के पीछे वाहन दौड़ाते नजर आए. बाद में पूरी घटनाक्रम सामने आने पर ट्रक चालक के साहस के किस्से सुनने व सुनाए जाने लगे.
जन्मदिन का सामान भरा थाइधर आग लगने की सूचना के बाद बासनी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. ट्रक में जन्मदिन का सामान भरा हुआ था. फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा गया और आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. ट्रक में किसी आयोजन का सामान जा रहा था. मौके पर कुड़ी थाने का जाब्ता भी मौजूद था. ड्राइवर के ट्रक को समय रहते सुनसान इलाके में ले जाने से जनहानि बच गई.
इस टीम ने आग पर पाया काबूमौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. आग बुझाने वाली टीम में चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया, सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा, बासनी अधिकारी प्रशांत सिंह चौहान, हिम्मत सिंह, रामजीत गुर्जर, भावेश, मोहन यादव, महेंद्र, फौजी राम शामिल रहे. बासनी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 07:48 IST
homerajasthan
सड़क पर चलते ट्रक में लग गई आग, दबंग महिला SI ने ड्राइवर की इस तरह बचाई जान