Jodhpur Car Fire | Bhagat Ki Kothi Fire | Moving Car Caught Fire | Jodhpur Breaking News

Last Updated:November 02, 2025, 17:34 IST
Jodhpur Car Fire Incident: जोधपुर में भगत की कोठी के पास एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी. आसपास अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी सवार समय रहते बाहर निकल गए. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर: भगत की कोठी के पास रविवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कार में आग लगते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना के समय सड़क पर वाहन और लोग भी मौजूद थे, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली. स्थानीय निवासियों सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग को काबू करने का प्रयास किया. मौके पर भगत की कोठी पुलिस भी मौजूद थी और बड़ी संख्या में इकट्ठा हुई भीड़ को नियंत्रित करने में लगी रही.
फायर कर्मियों ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए कार से फैलती आग को रोका मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या इंजन में तकनीकी खराबी हो सकता है। अधिकारियों ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन समय पर कार्रवाई न हुई होती तो यह गंभीर रूप ले सकती थी.पुलिस और दमकल अधिकारियों ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि आग या किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.
सवार सुरक्षित, अफरा-तफरी के बीच आग पर काबूस्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के समय गाड़ी में सवार व्यक्ति को बाहर निकाला गया. जिससे किसी के हताहत होने की संभावना टल गई.इसके बावजूद आसपास अफरा-तफरी मची रही.पुलिस ने भीड़ को संभाला. दमकल अधिकारियों ने बताया कि समय पर आग पर काबू पाने से बड़ी दुर्घटना टली और वाहन का फैलाव क्षेत्र सीमित रखा गया.
वाहन सुरक्षा और नियमित जांच जरूरीविशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अक्सर वाहन की तकनीकी खामी, ईंधन लीक या बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण होती हैं। इसलिए वाहन मालिकों को चाहिए कि नियमित रूप से वाहन की जांच कराएं और सुरक्षा मानकों का पालन करें.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 02, 2025, 17:32 IST
homerajasthan
रोंगटे खड़े कर देगा…भगत की कोठी में मचा हड़कंप, धू-धू कर जली कार



