Jodhpur Christmas Celebration | Christmas Celebration in Jodhpur | Santa Claus in Jodhpur | Jodhpur Christmas 2025 | Kids Christmas Celebration

Last Updated:December 21, 2025, 15:53 IST
Jodhpur Christmas Celebration: जोधपुर में क्रिसमस आने से पहले ही जश्न का माहौल बन गया है. शहर के चर्चों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर सजावट, कैरोल सिंगिंग और सांता क्लॉज की मौजूदगी ने खास रौनक पैदा कर दी है. बच्चों के लिए खास कार्यक्रम, गिफ्ट्स और सांता की मस्ती ने सभी का दिल जीत लिया. हर ओर खुशियां, मुस्कान और उत्साह देखने को मिल रहा है, जिससे जोधपुर में क्रिसमस सेलिब्रेशन की शानदार शुरुआत हो चुकी है.
जोधपुर। क्रिसमस पर्व को लेकर शहरभर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। भले ही क्रिसमस में अभी कुछ दिन शेष हों, लेकिन इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं. खासतौर पर जोधपुर के कई शिक्षण संस्थानों में क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां बच्चों की मुस्कान और उमंग इस पर्व की खुशियों को बयां कर रही है.
शहर के स्कूलों में क्रिसमस के अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कहीं नन्हे-मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं तो कहीं “जिंगल बेल, जिंगल बेल” जैसे लोकप्रिय क्रिसमस गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं। बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया है.
नन्हे सितारों ने बिखेरा क्रिसमस का रंगइसी क्रम में जोधपुर के सेंट पैट्रिक्स विद्या स्कूल में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। यहां छोटे-छोटे बच्चों ने सांता बनकर और क्रिसमस गीतों पर डांस कर सभी का मन मोह लिया.कार्यक्रम को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई बच्चों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे, जिसके चलते आज उनकी खुशी देखते ही बन रही थी.
बच्चों को मिला प्रेम और भाईचारे का संदेशकार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रभु यीशु मसीह के जीवन प्रसंगों के बारे में भी बताया गया. शिक्षकों ने ईसा मसीह द्वारा दिए गए प्रेम, शांति, भाईचारे और सेवा के संदेश पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. बच्चों को यह समझाया गया कि क्रिसमस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सद्भाव का संदेश भी है. कुल मिलाकर, जोधपुर में क्रिसमस को लेकर माहौल पूरी तरह से उल्लासपूर्ण बना हुआ है. भले ही क्रिसमस का दिन अभी आना बाकी है, लेकिन शहर में खुशियों की दस्तक अभी से सुनाई देने लगी है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 21, 2025, 15:53 IST
homerajasthan
जोधपुर में शुरू हुआ क्रिसमस का धमाल, हर तरफ सांता और खुशियों की बौछार



