Jodhpur Color Chemical Shop Fire Explosion

Last Updated:October 17, 2025, 08:58 IST
Jodhpur Fire: जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में ‘रंगा सागर’ नाम की कलर-केमिकल दुकान और गोदाम में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. आग के दौरान ऑयल पेंट और केमिकल ड्रम में धमाके हुए जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तीन मंजिला इमारत पूरी तरह जल गई. नगर निगम, एयरफोर्स और सेना की दमकलें मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं. फिलहाल जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन करोड़ों के नुकसान का अंदेशा है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. जोधपुर में गुरुवार रात चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित ‘रंगा सागर’ नामक कलर-केमिकल की दुकान और गोदाम में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि रात करीब 9:45 बजे यह आग लगी, जो ऑयल पेंट और केमिकल की वजह से कुछ ही मिनटों में तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले गई. आग की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंदर रखी ज्वलनशील सामग्री के कारण धमाके होने लगे, और काले धुएं के साथ उठती लपटें आसमान तक पहुंच गईं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
आग बुझाने के लिए 50 से ज्यादा फेरे
आग की सूचना मिलते ही नगर निगम की पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू पाना आसान नहीं था. फायर ब्रिगेड की टीम ने स्काई लेडर की मदद से ऑपरेशन शुरू किया. आग की गंभीरता को देखते हुए एयरफोर्स, सेना और रीको की दमकलों को भी बचाव कार्य में लगाया गया.
दमकलों को लगातार पानी भरने और आग बुझाने के लिए तीन घंटे में 40 से 50 फेरे लगाने पड़े. अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में अभी भी दो से तीन घंटे और लग सकते हैं, क्योंकि केमिकल और पेंट की वजह से आग बार-बार भड़क रही थी.
पुलिस और निगम अधिकारियों ने संभाला मोर्चाघटनास्थल पर तत्काल पुलिस और निगम के आला अधिकारी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, डीसीपी विनीत बंसल और एसीपी रविंद्र बोथरा मौके पर पहुंचे. नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और फायर टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सुरक्षा के मद्देनजर, पुलिस ने इलाके की सड़क को बंद कर दिया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरएसी व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया.
करोड़ों के नुकसान की आशंकाडीसीपी विनीत बंसल ने मीडिया को बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और एयरफोर्स और नगर निगम की फायर टीमें पूरी ताकत से जुटी हैं. उन्होंने राहत की बात बताते हुए कहा कि फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन जिस तरह की ज्वलनशील सामग्री गोदाम में भरी थी, उससे नुकसान करोड़ों रुपए तक पहुंचने की आशंका है.
देवनगर थाना अधिकारी सोमकरण ने कहा कि सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम से तुरंत दमकलें रवाना की गईं. राहत और बचाव कार्य रातभर जारी रहेगा, ताकि आग को पूरी तरह से बुझाया जा सके और आसपास के क्षेत्र में फैलने से रोका जा सके.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 08:52 IST
Jodhpur Chemical Blast: कलर और पेंट की दुकान में लगी आग से मचा हड़कंप