जोधपुर: घर बैठे एक क्लिक पर मिलेगी फाइल की पूरी जानकारी, आमजन के लिए नगर निगम की सेवाएं हुई ऑनलाइन
कृष्णा कुमार गौड़/ जोधपुर: जोधपुर नगर निगम दक्षिण ने फाइलों के गुम होने, प्रकरणों के लंबे समय तक लंबित रहने और आमजन द्वारा बार-बार नगर निगम के चक्कर लगाने की समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी सेवाओं को डिजिटल रूप से उन्नत किया है. अब नगर निगम की कई सेवाएं पूरी तरह से ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिससे आवेदन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो गई है.
ऑनलाइन की गई सेवाएं आयुक्त टी शुभ मंगला ने बताया कि नगर निगम दक्षिण ने निम्न सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है:– पट्टा लीज डीड– नाम हस्तांतरण– भवन निर्माण अनुमति– उप विभाजन– संयुक्तीकरण– अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र– सीवर कनेक्शन– ट्रेड लाइसेंस– मोबाइल टॉवर अनुमति– ओएफसी केबल अनुमति
घर बैठे जानें फाइल की स्थिति आयुक्त टी शुभ मंगला ने जानकारी दी कि सेवाओं को ऑनलाइन करने से आवेदक अब घर बैठे अपनी फाइल का स्टेटस जान सकते हैं.फाइल नंबर से स्टेटस चेक करें: आवेदक एसएसओ आईडी से आवेदन करते समय एक फाइल नंबर प्राप्त करेंगे. इस नंबर का उपयोग करके वे अपनी फाइल की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं.– देर होने पर जवाबदेही: यदि किसी फाइल का निस्तारण समय पर नहीं होता है, तो संबंधित कर्मचारी या अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी.
भुगतान और प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन आयुक्त ने बताया कि इन सेवाओं के लिए ऑनलाइन भुगतान और प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है.– आवेदन में किसी आपत्ति या अपडेट की स्थिति में आवेदक को एसएमएस के जरिए सूचित किया जाएगा.
भ्रष्टाचार पर रोकथाम आयुक्त ने कहा कि सभी फाइलों के ऑनलाइन होने से समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित होगा. साथ ही, भ्रष्टाचार की शिकायतों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी. फाइल की मॉनिटरिंग अब एक क्लिक पर संभव है.
अन्य सेवाओं को भी किया जाएगा ऑनलाइन आयुक्त शुभ मंगला ने बताया कि इन सेवाओं को ऑनलाइन करने से सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम अन्य सेवाओं को भी ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा है और अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
राज्य सरकार के निर्देशों का पालन नगर निगम में फाइलें गुम होने और लंबित मामलों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए राज्य सरकार ने सेवाओं को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया था. नगर निगम दक्षिण ने इन निर्देशों का पालन करते हुए यह पहल शुरू की है. आमजन के लिए यह कदम सेवाओं को अधिक सुगम, पारदर्शी और समयबद्ध बनाएगा.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:35 IST