जोधपुर ईस्ट नई डीसीपी: पीडी नित्या का कार्यभार संभालने का रिपोर्ट

Last Updated:November 26, 2025, 09:54 IST
Jodhpur East Police: IPS डीसीपी पीडी नित्या ने जोधपुर ईस्ट में कार्यभार संभाला. उनका मुख्य फोकस ड्रग्स, संगठित अपराध और महिला सुरक्षा पर है. रात्रि गश्त, अभियान और तेज़ शिकायत निपटान से जोधपुर ईस्ट की सुरक्षा में सुधार लाया जाएगा.
जोधपुर ईस्ट नई डीसीपी: पीडी नित्या का कार्यभार संभालने का रिपोर्ट | Jodhpur East DCP PD Nitya Joins
जोधपुर. जोधपुर ईस्ट में आज एक नई प्रोफेशनल और सख्त पुलिस अधिकारी ने जिम्मेदारी संभाली है. 2016 बैच की IPS पीडी नित्या ने जिला ईस्ट के डीसीपी पद का कार्यभार ग्रहण किया. इससे पहले वे AGMUT कैडर के तहत जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड थीं. पीडी नित्या का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में उनके अनुभव ने उन्हें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नेतृत्व और संगठित अपराध से निपटने की कला सिखाई. जोधपुर उनका पहला जिला है, जहाँ वे फिल्ड पोस्टिंग पर हैं. उनका उद्देश्य है कि लोगों को बेहतर और प्रोफेशनल पुलिसिंग मिले.
डीसीपी नित्या ने कहा कि उनका मुख्य फोकस शहर में अपराध नियंत्रण पर होगा. उन्होंने बताया कि: ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाना और जनता को जागरूक करना; संगठित अपराधों पर प्रभावी रोक लगाना; महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देना; और गंभीर अपराधों को रोकने के लिए प्रीवेंटिव एक्शन पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि रात्रि गश्त, शिकायतों का तेज़ रिस्पॉन्स और स्मार्ट पुलिसिंग अब और प्रभावी होगी.
AGMUT कैडर और जम्मू-कश्मीर का अनुभव
AGMUT कैडर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के लिए संयुक्त कैडर है. इसमें अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और सभी केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं. गृह मंत्रालय इस कैडर के तहत अधिकारियों का प्रबंधन और स्थानांतरण करता है. पीडी नित्या का यह पहला राजस्थान पोस्टिंग अनुभव है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनुभव ने उन्हें संकट परिस्थितियों में निर्णय लेने और जनता के साथ बेहतर संवाद करने की कला सिखाई. यह अनुभव उन्हें जोधपुर ईस्ट की सुरक्षा चुनौतियों को समझने में मदद करेगा.
जोधपुर ईस्ट में सुरक्षा और जागरूकता को मिलेगा नया जोर
नित्या ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल अपराधों को रोकना नहीं है. वे लोगों के साथ बेहतर संवाद और जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए सुरक्षित माहौल बनाएंगी. विशेष कदम होंगे: रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाना; ड्रग्स और संगठित अपराधों के खिलाफ अभियान; शिकायतों का तेज़ और जवाबदेह निपटान; और प्रीवेंटिव एक्शन पर जोर. इन प्रयासों से जोधपुर ईस्ट में सुरक्षा और विश्वास दोनों मजबूत होंगे और आम जनता सुरक्षित महसूस करेगी.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 09:43 IST
homerajasthan
जोधपुर ईस्ट की कमान संभाली IPS पीडी नित्या ने, जम्मू-कश्मीर के अनुभव के साथ…



