Jodhpur Farhan Akhtar Tribute Major Shaitan Singh | Farhan Akhtar | Tribute to Martyrs | Bollywood Updates | 120 Bahadur Movie

Last Updated:November 07, 2025, 07:48 IST
Jodhpur Farhan Akhtar Tribute Major Shaitan Singh: जोधपुर में फिल्म ‘120 बहादुर’ की टीम ने शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा कि जोधपुर की मिट्टी ने देश को वीरता की पहचान दी है और यहां का हर कण शौर्य से भरा है. टीम ने सैनिक परिवारों से मुलाकात कर उनके योगदान को सलाम किया.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर: फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म “120 बहादुर” सिर्फ एक युद्ध पर आधारित कहानी नहीं, बल्कि उन जांबाज भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेज़ांग ला की जंग में अपनी जान की बाज़ी लगा दी थी. 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 120 वीर जवानों की यह कहानी हिम्मत, जज़्बे और देशभक्ति का असली प्रतीक है. फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह के किरदार में नज़र आएंगे वही योद्धा जिन्होंने अपने साथियों के साथ आख़िरी सांस तक दुश्मन से लोहा लिया और इतिहास में अमर हो गए.
फरहान अख्तर ने कहा कि जोधपुर आना अपने आप में गर्व की बात है, क्योंकि इसी मिट्टी ने देश को वीर सपूत दिए हैं.
जोधपुर पहुंचे फरहान अख्तर और राशि खन्नाफरहान अख्तर और राशि खन्ना आज जोधपुर पहुंच. फिल्म “120 बहादुर” की रिलीज़ से पहले दोनों कलाकारों ने जोधपुर जिले के वीर सपूत, परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान दोनों ने मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके परिवार से मुलाकात भी की. फरहान और राशि ने मेजर शैतान सिंह भाटी के पुत्र नरपत सिंह जी से मिलकर उनके पिता की वीरता और बलिदान को नमन किया.जोधपुर का यह दौरा फिल्म के लिए ही नहीं, बल्कि दोनों कलाकारों के लिए एक भावनात्मक अनुभव रहा, क्योंकि फरहान इसी महान योद्धा का किरदार निभा रहे हैं.
फरहान बोले “यह सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी हैश्रद्धांजलि देने के बाद फरहान अख्तर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मेजर शैतान सिंह जैसे वीरों की कहानी को पर्दे पर लाना मेरे लिए सम्मान की बात है. जब आप ऐसे किरदार को निभाते हैं, तो यह सिर्फ अभिनय नहीं रह जाता, बल्कि एक जिम्मेदारी बन जाती है कि उनकी वीरता और बलिदान को सही रूप में पेश किया जाए.” राशि खन्ना ने भी कहा कि “फिल्म 120 बहादुर हर भारतीय के दिल को छू लेगी, क्योंकि यह सिर्फ युद्ध नहीं, बल्कि देशभक्ति, साहस और एकता की भावना की कहानी है.
देशभक्ति की सच्ची कहानीरजनीश ‘रेज़ी’ घई के निर्देशन में बनी यह फिल्म रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमित चंद्रा की ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के बैनर तले बनी हैं.’120 बहादुर’ 21 नवंबर, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 07, 2025, 07:48 IST
homeentertainment
.‘120 बहादुर’ टीम का जोधपुर में देशभक्ति से भरा पल, शहीदों की याद में झुके सिर



