Jodhpur Firing Case: सामने आया मर्डर का सच, समझौते के लिए बुलाया और सीने में ठोक दी गोली, जानें सबकुछ

Last Updated:March 30, 2025, 13:01 IST
Jodhpur Firing Case Update : जोधपुर में शनिवार रात को हुई फायरिंग शराब कारोबारियों की आपसी रंजिश का परिणाम थी. फायरिंग में मारे गए शख्स के घायल साथी की मानें तो दूसरे पक्ष ने समझौता करने के लिए बुलाया था और फिर…और पढ़ें
फायरिंग में भौम सिंह के सीने में गोली लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई.
हाइलाइट्स
जोधपुर में शराब कारोबारियों की रंजिश में फायरिंग हुई.समझौते के बहाने बुलाकर भौम सिंह की हत्या की गई.आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव उठाने से परिजनों का इनकार.
जोधपुर. जोधपुर शहर के सूरसागर थाना इलाके के नारवा-इन्द्रोका में शनिवार देर रात को हुई फायरिंग का सच सामने आ गया है. यह फायरिंग शराब कारोबार में वर्चस्व की जंग को लेकर की गई थी. यह फायरिंग दो गुटों में चल रही आपसी रंजिश का नतीजा थी. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को समझौते के लिए रात के अंधेरे में बुलाया. फिर घात लगाकर उस पर हमला कर गोली ठोक दी. इससे एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
फायरिंग में घायल हुए शैलेन्द्र सिंह ने अस्पताल में बताया कि उनके दादा भौम सिंह और ईश्वर सिंह के बीच वाइन शॉप को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. शनिवार रात को भौम सिंह के पास सामने वाले पक्ष का फोन आया कि वे सुलह करना चाहते हैं. दोनों अपनी-अपनी दुकानें चलाएंगे. इस पर जब भौम सिंह और शैलेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे तो वहां ईश्वर सिंह, श्रवण सिंह, वीरेंद्र सिंह, भंवर सिंह और पांच-छह अन्य लोग घात लगाकर बैठे थे.
जोधपुर में फिर आधी रात को हुई ‘धांय-धांय’, एक शख्स की गई जान, लोगों की उड़ी नींद और पुलिस में मच गई खलबली
पहले टक्कर मारी और फिर कर दी फायरिंगबकौल शैलेन्द्र सिंह उन्होंने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी. हालात भांपकर जब वे वापस भागने लगे तो आरोपियों ने उन फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में शैलेन्द्र सिंह के सामने ही भौम सिंह के सीने में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शैलेन्द्र सिंह घायल हो गया. शैलेन्द्र सिंह का मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. भौम सिंह का शव भी इसी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है.
जेल में ‘खेल’ पर भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, 3 जेलकर्मी बर्खास्त और 1 गार्ड गिरफ्तार, एक के खिलाफ केस दर्ज
परिजनों ने किया शव उठाने से इनकारभौम सिंह के परिजनों और समाज के लोग मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्र है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. डीसीपी राजर्षि राज वर्मा खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं. अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात है और माहौल में तल्खी बनी हुई है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 13:00 IST
homerajasthan
जोधपुर मर्डर केस का सच, समझौते के लिए बुलाया और सीने में ठोक दी गोली