Jodhpur : गजेन्द्र सिंह शेखावत की जीत की हैट्रिक, 500 साल पुराने मंदिर में लिया भवानी का आशीर्वाद
जोधपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे भारी उलटफेर वाले रहे. जोधपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह सिंह शेखावत ने यहां फिर भारी मतों के अंतर से चुनाव जीत गए. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने मतगणना से पहले मेहरानगढ़ दुर्ग जाकर मां चामुण्डा के दरबार में धोक लगाई थी. शेखावत ने सांध्यकालीन आरती में उपस्थित रहकर ज्योत के दर्शन किए.
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत का जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से ये तीसरा चुनाव था. तीसरी बार भी जनता ने उन्हें 1,15,003 से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जिता दिया. कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारडा को पटखनी देकर उन्होंने जीत हासिल की. पहले भी दो बार सांसद रहते हुए शेखावत ने केन्द्रीय मंत्री के रूप में अपना दायित्व निभाया है. शेखावत की जीत से जोधपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
कांग्रेस से छीनी थी सीटजोधपुर सीट पर 2014 से बीजेपी का कब्जा है. 2014 के चुनावों से पहले इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा था. कांग्रेस उम्मीदवार यहां से 8 बार जीत कर संसद पहुंच चुके हैं. बीजेपी की झोली में भी यह सीट 5 बार गिरी. जहां तक चुनावी समीकरणों की बात है, ठाकुर बाहुल्य इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी लगभग बराबर दमखम रखती हैं. चूंकि यहां मुस्लिम वोटर निर्णायक होते हैं, इसलिए यह सीट कभी कांग्रेस तो कभी दूसरी पार्टियों के खाते में चली जाती है.
पूर्व सीएम के पुत्र को भी दे चुके पटखनीसाल 2019 में भी इस सीट पर काफी रोचक मुकाबला था. शेखावत कांग्रेस के टिकट पर उतरे पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को करीब दो लाख 74 हजार वोटों से हरा चुके हैं. उस चुनाव में शेखावत को करीब 7 लाख 88 हजार वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत महज 5 लाख 14 हजार वोटों पर सिमट गए थे. इस सीट पर बीएसपी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन इस पार्टी के खाते में महज 11 हजार वोट आए, जबकि इससे ज्यादा नोटा को पड़े थे.
Tags: 2024 Loksabha Election, Jodhpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 19:32 IST