Jodhpur gas tragedy Vasundhara Raje Adopt Viallge Give House Food | जहां हुई गैस दुखांतिका, उस भूंगरा गांव में पहुंचे सुविधायुक्त आवासीय कंटेनर, जानिए किसने की पहल
जयपुरPublished: Dec 23, 2022 05:58:21 pm
जोधपुर के भूंगरा गांव में गैस दुखांतिका के जख्म अभी हरे हैं। पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता भी मिल रही है। पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और भूंगरा गांव को गोद लिया था। इसके बाद वहां तस्वीर बदल रही है।
जयपुर। जोधपुर के भूंगरा गांव में गैस दुखांतिका के जख्म अभी हरे हैं। पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता भी मिल रही है। पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और भूंगरा गांव को गोद लिया था। इसके बाद वहां तस्वीर बदल रही है। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के गोद लेने के बाद गैस पीड़ितों को राहत मिलना शुरू हो गया है। लोगों के रहने के लिए वहां बड़े-बड़े आवासीय कंटेनर पहुंच गए हैं, जिनमें बेड और कुर्सियों के अलावा बाथरूम भी अटैच है। लोगों में भोजन सामग्री के पैकेट भी वितरित किए जा रहें है और क्या-क्या मदद की जानी चाहिए, इसका सर्वे भी पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बनी कमेटी करने लगी है।