Jodhpur get relief from heat canal closure ended 10 days ago

Last Updated:May 16, 2025, 16:56 IST
नहरबंदी को भारत-पाक तनाव के कारण 10 दिन से पहले ही खत्म कर दिया गया था, जिससे पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में पानी के संकट से राहत मिलने की उम्मीद है. पहले दिन 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.X
गर्मी से तपते जोधपुर को मिलेगी राहत
हाइलाइट्स
जोधपुर में 18 मई तक पानी पहुंचने की उम्मीद.नहरबंदी 10 दिन पहले ही समाप्त की गई.पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों को राहत मिलेगी.
जोधपुर:- भीषण गर्मी के बीच क्लोजर की परेशानी से जूझ रहे जोधपुर के लोगों को पेयजल संकट से राहत मिलने वाली है. संभवतः 18 मई को इंदिरा गांधी नहर में पानी पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि नहरबंदी को 10 दिन पहले ही समाप्त कर दिया गया है. हरिके बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है और यह अगले चार या पांच दिनों में नहर में सुचारू रूप से उपलब्ध होगा. 18 मई तक पानी कायलाना और तखतसागर पहुंच जाएगा.
नहरबंदी को भारत-पाक तनाव के कारण 10 दिन से पहले ही खत्म कर दिया गया था, जिससे पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में पानी के संकट से राहत मिलने की उम्मीद है. पहले दिन 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था और अब धीरे-धीरे पानी छोड़ा जाएगा. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिनेश कुमार नागोरी ने लोकल 18 को बताया कि जोधपुर में भी 18 मई तक पानी पहुंचने की उम्मीद है. भारत-पाक के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में उपजे तनाव के बाद क्लोजर कल ही खत्म कर दिया.
18 मई तक पहुंच जाएगा पानी हरिके बैराज का गेट खोल दिए गए. पहले दिन 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. पीएचईडी परियोजना के अधिकारियों के अनुसार, अब धीरे-धीरे पानी छोड़ा जाएगा. नहर में छोड़ा गया पानी 18 मई तक कायलाना और तखतसागर में पहुंचेगा. इस बीच डिग्गियों में भरे हुए पानी से आपूर्ति की जाएगी.
इसलिए जल्द खत्म कर दी नहरबंदीभारत-पाक तनाव के चलते नहरबंदी को खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार को कहा था. उसके बाद राजस्थान सरकार ने पंजाब सरकार से बात करके नहरबंदी को खत्म करने के लिए कहा. उसी के आधार पर इस बार 16 दिन पहले नहरबंदी को खत्म करके बैराज के गेट खोले गए हैं.
जोधपुर लिफ्ट कैनाल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिनेश कुमार नागोरी ने Local 18 को बताया कि दोनों ही सरकारों के निर्णय के बाद आइजीएनपी और इरीगेशन के उच्चाधिकारियों ने नहरबंदी को स्थगित करने के लिए बकायदा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. उसमें निर्णय किया गया था कि नहरबंदी खत्म करके बैराज के गेट खोल दिए जाएंगे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
गर्मी से तपते जोधपुर को मिलेगी राहत, 10 दिन पहले ही समाप्त कर दी गई नहरबंदी