कोहरे में कहर! जोधपुर NH-125 पर ट्रेलर ने मारी टक्कर, मिनी टैम्पो चकनाचूर; 5 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-125 (NH-125) पर खारी बेरी के पास आज सुबह एक भयावह सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने गुजरात से रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरे मिनी टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण मौके पर ही तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो का अस्पताल में इलाज के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे में कम से कम 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब अंधेरा अभी पूरी तरह छंटा नहीं था और सड़क पर कोहरा भी छाया हुआ था, जिससे दृश्यता कम होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई थी.
घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगे के बेहतर इलाज के लिए जोधपुर के सरकारी अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही बालेसर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेलर की तेज गति और चालक की लापरवाही मुख्य कारण हो सकती है.
गुजरात से रामदेवरा जा रहे थे सभी लोग
मृतकों और घायलों की पहचान गुजरात के विभिन्न जिलों से बताई जा रही है. टैम्पो में सवार सभी यात्री गुजरात से रामदेवरा की तीर्थयात्रा पर निकले थे. रामदेवरा, जो बाबा रामदेवजी का प्रसिद्ध मंदिर है, हर साल लाखों श्रद्धालु गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्यों से यहां दर्शन के लिए आते हैं. इन श्रद्धालुओं का दल सुबह जल्दी निकला था ताकि दिन भर की यात्रा पूरी कर सके, लेकिन यह हादसा उनकी यात्रा को एक दुखद मोड़ दे गया. मृतकों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं, जबकि घायलों में बच्चे और बुजुर्ग भी हैं. स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
हादसे के बाद वाहनों की लग गई लंबी कतार
यह राजमार्ग जोधपुर को जैसलमेर और अन्य क्षेत्रों से जोड़ता है, अक्सर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण दुर्घटनाओं का शिकार बनता रहता है. बालेसर क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं. थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी ने कहा कि हमने मौके पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया है और क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया जा रहा है. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे अन्य यात्रियों को भी परेशानी हुई. जोधपुर जिला प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए विशेष टीम गठित की है. गुजरात से आए श्रद्धालुओं के परिजन जोधपुर पहुंचने लगे हैं, और माहौल गमगीन हो गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की एफआईआर दर्ज कर रही है और ट्रेलर मालिक की तलाश की जा रही है. इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, और रामदेवरा जाने वाले अन्य श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है.



