जोधपुर जोजरी नदी प्रदूषण कार्रवाई 2026

Last Updated:January 02, 2026, 13:35 IST
Jodhpur Jojari River Pollution Action: जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर जोजरी नदी में प्रदूषण फैलाने वाली एक विशाल अवैध फैक्ट्री को प्रशासन ने 15 जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया है. 35 बीघा में फैली इस फैक्ट्री से करोड़ों की मशीनें जब्त की गई हैं और मौके पर भारी पुलिस जाब्ता मौजूद है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर जोजरी नदी प्रदूषण कार्रवाई
जोधपुर: सूर्य नगरी जोधपुर में पर्यावरण संरक्षण और जोजरी नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. जोधपुर-बाड़मेर हाईवे के समीप जोजरी नदी के बहाव क्षेत्र और आसपास के 35 बीघा के विशाल भूखंड पर संचालित एक अवैध फैक्ट्री के खिलाफ प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी दंडात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस अभियान ने उन औद्योगिक इकाइयों को कड़ा संदेश दिया है जो नियमों को ताक पर रखकर नदी के अस्तित्व और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रही थीं.
यह कार्रवाई कितनी व्यापक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA), राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (RPCB) और जिला प्रशासन के आला अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 125 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. फैक्ट्री को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने 15 जेसीबी मशीनों का उपयोग किया है, जो पिछले 3 घंटों से लगातार अवैध निर्माण को गिराने का कार्य कर रही हैं.
करोड़ों की मशीनें जब्त, फैक्ट्री मालिक की पहचानप्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह अवैध फैक्ट्री देवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति की बताई जा रही है. फैक्ट्री के अंदर से कपड़े की धुलाई और डाई से जुड़ी करोड़ों रुपये की अत्याधुनिक मशीनों को जब्त किया गया है. इन मशीनों के माध्यम से निकलने वाला जहरीला और प्रदूषित पानी सीधे जोजरी नदी में बहाया जा रहा था, जिससे नदी का पारिस्थितिकी तंत्र पूरी तरह तबाह हो रहा था. जोधपुर के इतिहास में प्रदूषण फैलाने वाली किसी एकल इकाई के खिलाफ यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर संसाधनों का प्रयोग कर ध्वस्तीकरण किया गया है.
जोजरी नदी के अस्तित्व पर था खतरालंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरण प्रेमियों द्वारा जोजरी नदी में बढ़ते प्रदूषण की शिकायतें की जा रही थीं. प्रदूषण बोर्ड की जांच में पाया गया कि कई अवैध इकाइयां बिना किसी ट्रीटमेंट प्लांट के जहरीला कचरा नदी में छोड़ रही हैं. आज की इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि नदी के बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा और जोजरी के किनारे अन्य अवैध इकाइयों को भी जल्द ही चिन्हित कर उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 02, 2026, 13:34 IST
homerajasthan
जोधपुर में जोजरी नदी को बचाने के लिए अवैध फैक्ट्री पर चला प्रशासन का बुलडोजर



