Rajasthan
जब ढोलक बोले और दक्कन झूमे… इन गीतों में बसती है हैदराबाद की रूह

Hyderabad Dakkani Geet: हैदराबाद की संगीत संस्कृति में ढोलक की थाप और दक्कनी सुरों का गहरा मेल देखने को मिलता है. ये गीत न केवल स्थानीय जीवनशैली को दर्शाते हैं बल्कि हैदराबाद की आत्मा और परंपराओं की झलक भी पेश करते हैं. हर थाप में दक्कन की मिट्टी की महक और शहर की जीवंतता महसूस होती है.



