19 लड़कियों को कैद करके बैठी थी 4 महिलाएं, गंदा काम करवाकर छाप रही थी धड़ाधड़ नोट, हालात देख पुलिस रह गई हैरान

Last Updated:April 27, 2025, 08:53 IST
Sawai Madhopur Latest News : सवाई माधोपुर पुलिस और नई दिल्ली की संस्था एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन ने बड़े वेश्यावृत्ति गिरोह का खुलासा किया है. दोनों ने संयुक्त रूप से सवाई माधोपुर में कार्रवाई कर वहां से 19 ना…और पढ़ें
संभावना जताई जा रही है कि इन लड़कियों को मानव तस्करी करके यहां लाया गया था.
हाइलाइट्स
सवाई माधोपुर में वेश्यावृत्ति गिरोह का खुलासा19 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया गयाचार महिलाएं गिरफ्तार, अश्लील सामग्री बरामद
सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर बेधड़क चल रहे वेश्यावृत्ति के बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस और एक एनजीओ ने यहां विनोबा बस्ती में छापामारी कर देह व्यापार के दलदल में फंसी 19 नाबालिग लड़कियों को छुड़वाया है. इसके साथ ही चार महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. ये चारों महिलाएं ही इन लड़कियों से गंदा काम करवाकर नोट छाप रही थी. संभावना जताई जा रही है कि इन लड़कियों को यहां मानव तस्करी के जरिए लाया गया है.
पुलिस के अनुसार नई दिल्ली की संस्था एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन ने सवाई माधोपुर पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट दी थी कि विनोबा बस्ती में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा है. उसके बाद सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के सीनियर डायरेक्टर मनीष शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की योजना बनाई गई.
बड़ी मात्रा में कई तरह की अश्लील सामग्री भी मिलीएनजीओ, सवाई माधोपुर QRT पुलिस टीम, कोतवाली पुलिस और महिला पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम ने मिलकर शनिवार को विनोबा बस्ती में छापेमारी की। इस दौरान वहां 19 नाबालिग लड़कियां मिली. ये लड़कियां काफी डरी सहमी हुई थी. पुलिस को वहां बड़ी मात्रा में कई तरह की अश्लील सामग्री भी बरामद हुई. इन लड़कियों के साथ वहां चार महिलाएं भी थी. ये महिलाएं ही नाबालिग लड़कियों को डरा धमकाकर उनसे देह व्यापार करवा रही थी.
लड़कियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गयापुलिस बाद में सभी लड़कियों को सवाई माधोपुर कोतवाली लाई. वहां नाबालिग लड़कियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया. ये लड़कियां कहां की है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस इन लड़कियों की पहचान करने में जुटी है. इसके साथ महिलाओं से पूरे गिरोह को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़कियों को यहां सप्लाई कौन और कहां से करता है.
Location :
Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 08:53 IST
homerajasthan
19 लड़कियों को कैद करके बैठी थी 4 महिलाएं, गंदा काम करवाकर छाप रही थी नोट