Jodhpur New Year Tourism | New Year Celebration Jodhpur | Jodhpur Tourist Crowd | Rajasthan Winter Tourism | Jodhpur Travel News | Mehrangarh Fort Tourists

Last Updated:December 30, 2025, 10:31 IST
New Year Celebration Jodhpur: नए साल के स्वागत को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से सैलानी जोधपुर पहुंच रहे हैं. सर्दियों के सुहावने मौसम और ऐतिहासिक विरासत के कारण जोधपुर पर्यटकों की पसंद बना हुआ है. मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा और घड़ीसर जैसे पर्यटन स्थल देशी पर्यटकों से गुलजार नजर आए. होटल और गेस्ट हाउसों में अच्छी बुकिंग देखने को मिल रही है. पर्यटन से जुड़े कारोबार में भी रौनक लौट आई है.
जोधपुर: नए साल के स्वागत को लेकर देश के अलग-अलग कोनों से सैलानी जोधपुर पहुंच रहे हैं, हालांकि इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या में थोड़ी कमी महसूस की जा रही है, जिसे देशी पर्यटकों ने काफी हद तक पूरा कर दिया है। सैलानियों के बीच मेहरानगढ़ किला और उम्मेद भवन पैलेस सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बने हुए हैं. यहां आने वाले पर्यटक न सिर्फ बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि जोधपुर की समृद्ध खान-पान संस्कृति के भी दीवाने नजर आ रहे हैं. नए साल की शुरुआत तक देशी-विदेशी सैलानियों के जोधपुर आने का यह सिलसिला लगातार जारी रहने की उम्मीद है.
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश लगातार खुद कर रहे मॉनिटरिंग, पर्यटन की सुरक्षा के लिए स्थापित किए गए, देशी-विदेशी सैलानियों को किसी भी प्रकार की नहीं हो समस्या, इस बात को लेकर पूरी तरह नजर रखी जा रही है.
मेहरानगढ़ दुर्ग में 7 हजार तक रोज आ रहे पर्यटकजोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग के म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासक कर्नल अजय सिंह शेखावत ने बताया- यहां आम दिनों में 2500 से 3000 पर्यटकों की आवाजाही रहती है. वहीं इन दिनों यह आंकड़ा 6 हजार से 7 हजार तक पहुंच चुका है. इसमें देसी और विदेशी टूरिस्ट भी शामिल हैं. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे हैं.
जोधपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल और खानपान बने सैलानियों की पहली पसंदजोधपुर अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है.मेहरानगढ़ किले और उम्मेद भवन पैलेस के अलावा जसवंत थड़ा, मंडोर गार्डन, घंटाघर और नीली गलियों वाला पुराना शहर भी सैलानियों को खासा आकर्षित कर रहा है. वहीं खानपान की बात करें तो मिर्ची बड़ा, मावा कचौरी, प्याज कचौरी, दाल-बाटी-चूरमा और जोधपुरी घेवर सैलानियों की पहली पसंद बने हुए हैं। स्थानीय बाजारों में पारंपरिक राजस्थानी स्वाद और संस्कृति का संगम पर्यटकों को बार-बार जोधपुर आने के लिए मजबूर कर रहा है.
पर्यटक जोधपुर आकर हुए खुशटूरिस्ट शुभम ने बताया कि गुजरात से आए हैं. यहां आकर आज सुबह सबसे पहले मेहरानगढ़ फोर्ट देखा. जोधपुर आकर काफी अच्छा लगा.यहां टूरिस्ट के लिए अच्छी व्यवस्थाएं हैं.और नव वर्ष सेलिब्रेशन के लिए जोधपुर आए है.
भोपाल से आए दीक्षा ने बताया कि वो आज सुबह से ही यहां घूम रहे हैं। यहां का मेहरानगढ़ फोर्ट और अन्य टूरिस्ट स्पॉट देखे.काफी अच्छा लगा. ईयर एंड होने की वजह से न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आए हैं.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 30, 2025, 10:31 IST
homelifestyle
जोधपुर में न्यू ईयर का जश्न शुरू! देश के अलग-अलग कोनों से पहुंचे सैलानी



