Jodhpur News: जोधपुर की कामकाजी महिलाओं के लिए राहत की खबर, जानिए
रिपोर्ट-मुकुल परिहार
जोधपुर. अपने कामकाज के साथ ही नौकरी करने वाली उन कामकाजी महिलाओं को अब राहत मिलेगी. क्योंकि अब जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में क्रेच (शिशु गृह) का औपचारिक रूप से उद्घाटन हो गया है. जहां आमतौर पर देखा जाता है कि अपने कामकाज के साथ ही कई बार महिलाओं को बच्चों को मेड के भरोसे या किसी अन्य के भरोसे छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता है. लेकिन अब उन सभी महिलाओं को इस शिशु ग्रह के द्वारा राहत प्रदान होगी.
वह अपने काम में या दफ्तर पर जाने से पूर्व शिशु ग्रह में अपने बच्चों को छोड़ सकती हैं और वापस घर जाते समय उनको ले जा सकती हैं. इस शिशु ग्रह की शुरुआत के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी यहां प्रदान की जाएगी. मेडिकल कॉलेज के बायोकेमिस्ट्री कॅालेज के पास भूतल पर बच्चों के आउट डोर के पास यह क्रेच (शिशु गृह) बनाया गया है. इसके उद्घाटन के मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिलीप कछवाहा के साथ ही उम्मीद अस्पताल की अधीक्षक डॉ रंजना देसाई भी उपस्थित रही.
यह कहना है इनका
आपके शहर से (जोधपुर)
डा. एस.एन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ड़ॉ. कच्छवाहा का कहना है कि इस शिशु गृह के निर्माण से कॉलेज में कार्यरत महिला कर्मचारियों को काफी सुविधा होगी, उन्होंने बताया कि इस शिशु गृह निर्माण से महिलाकर्मियों को राहत मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 21:39 IST