Jodhpur News: कल ही लौटे जेल, आज फिर अस्पताल में… दोबारा बिगड़ी आसाराम की तबियत! जानें क्या है पूरा माजरा

Last Updated:October 10, 2025, 04:52 IST
Jodhpur News: आसाराम की तबियत फिर बिगड़ी, जोधपुर केंद्रीय जेल से आरोग्यं अस्पताल शिफ्ट किए गए. प्रशासन और डॉक्टर लगातार निगरानी में हैं, सुरक्षा इंतजाम भी बढ़ाए गए हैं.
ख़बरें फटाफट
चंद्र प्रकाश व्यास/जोधपुर. शहर से बड़ी खबर सामने आई है. विवादित संत आसाराम की तबियत फिर बिगड़ गई है. हाल ही में लगभग 30 दिन अस्पताल में रहने के बाद कल उन्हें जोधपुर केंद्रीय जेल वापस लाया गया था, लेकिन आज उनकी सेहत अचानक नासाज हो गई. इस कारण उन्हें तत्काल इलाज के लिए जेल से आरोग्यं अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
जानकारी के मुताबिक, आसाराम पहले भी लंबे समय तक आरोग्यं अस्पताल में रह चुके हैं. जेल प्रशासन और डॉक्टर्स उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. जेल से अस्पताल शिफ्ट करने का फैसला तब लिया गया जब उनकी हालत में अचानक गिरावट आई. जेल अधिकारियों ने बताया कि संत की सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
जेल प्रशासन और डॉक्टरों की निगरानीआसाराम की स्वास्थ्य समस्या को लेकर जेल प्रशासन ने डॉक्टरों से लगातार अपडेट लिया और उनके उपचार में कोई कमी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी उम्र और पहले से मौजूद बीमारियों के कारण उन्हें नियमित निगरानी की आवश्यकता है.
सुरक्षा और विशेष निगरानीइस बीच जेल प्रशासन ने जेल में अन्य बंदियों और स्टाफ को भी इस स्थिति की जानकारी दी है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके. अस्पताल में उन्हें विशेष निगरानी के तहत रखा गया है और उनकी हालत को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है.
अनुयायियों और प्रशासन की तैयारी
आसाराम के समर्थक और उनके अनुयायी भी अस्पताल और जेल प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. हालांकि, अस्पताल में उनके इलाज की पूरी प्रक्रिया और स्थिति को लेकर अभी मीडिया को विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. इस घटना के बाद जोधपुर केंद्रीय जेल और आरोग्यं अस्पताल में सुरक्षा और चिकित्सा इंतजाम और मजबूत कर दिए गए हैं. लोगों की निगाहें अब इस पर टिकी हुई हैं कि आसाराम की तबियत में सुधार होता है या नहीं. प्रशासन और मेडिकल टीम दोनों मिलकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और संत को समय पर उचित इलाज मिले.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 04:52 IST
homerajasthan
कल ही लौटे जेल, आज फिर अस्पताल में… दोबारा बिगड़ी आसाराम की तबियत! जानें