Jodhpur News: जोधपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब कहां मिलेंगी लोकल और करंट रिजर्वेशन टिकट
जोधपुर. जोधपुर रेलवे स्टेशन की कायापलट होनी शुरू हो गई है. जोधपुर रेलवे स्टेशन का मेगा अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है. इस कार्य के कारण जोधपुर रेलवे प्रबंधन ने जोधपुर जंक्शन की व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन किया है. इसके तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकटों की बिक्री के काउंटर्स और इंक्वायरी खिड़की के स्थान में शनिवार से बदलाव किया जा रहा है. रेलवे ने यह कदम यात्रियों को परेशानियों से बचाने के लिए उठाया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन के मेगा अपग्रेडेशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है. इसके पहले चरण में स्टेशन पर स्थित कार्यालयों की अस्थाई शिफ्टिंग का कार्य भी लगभग पूरा करवा लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके तहत रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर स्थापित अनारक्षित (लोकल) टिकट खिड़कियों जिनमें एटीवीएम मशीनें, पूछताछ खिड़की और करंट रिजर्वेशन काउंटर शामिल हैं को एस्केलेटर्स के पास स्थित एक नंबर प्रवेश द्वार/ इंजन के पास वाले हॉल में शिफ्ट किया जा रहा है. शनिवार से अनारक्षित टिकटों की बिक्री वहीं से होगी.
करंट आरक्षण टिकट काउंटर की भी जगह बदलीसीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार एक नंबर प्रवेश द्वार वाले हॉल में ही करंट आरक्षण टिकट काउंटर भी स्थापित किया जा रहा है. शनिवार से यह भी प्रभावी हो जाएगा. इसके लिए शुक्रवार रात 10 से शनिवार सुबह तीन बजे तक करंट रिजर्वेशन काउंटर शटडाउन रखा जाएगा. लेकिन अन्य सामान्य टिकट काउंटर लगातार खुले रहेंगे.
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत हो रहा है कार्यउत्तर पश्चिमी रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन के मेगा अपग्रेडेशन का कार्य ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत किया जा रहा है. इस योजना में NWR के 77 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. अृमत भारत योजना के तहत राजस्थान के 85 स्टेशनों को री-डवलप किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट से इन रेलवे जंक्शन की पूरी कायापलट की जा रही है. आने वाले समय में इनमें से कुछ जंक्शन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी.
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 10:22 IST