Jodhpur News: 1 जनवरी से इन ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में किया गया बदलाव, कर लीजिए नोट, नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी!

जोधपुर:- उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर विभिन्न ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव कर दिया गया है, जो कि 1 जनवरी से स्थाई रूप से लागू हुआ है. सीनियर डीसीए विकास खेड़ा ने बताया, कि यात्री सुविधा को देखते हुए इन ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में पूर्व में अस्थाई तौर पर बदलाव किया गया था, जिसे रेल प्रशासन द्वारा कल से यानी कि 1 जनवरी 2025 से स्थाई किया गया है.अगर आप भी इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं, तो यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन का टर्मिनल स्टेशनों में किए गए बदलाव को देखें, ताकि ट्रेन में यात्रा करने के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
इन ट्रेनों के स्टेशनों में हुआ बदलावइसके तहत ट्रेन 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 5 जनवरी से स्थाई तौर पर लालगढ़ से पूरी, व ट्रेन 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 1 जनवरी से स्थाई तौर पर पूरी से लालगढ़ तक, तथा ट्रेन 14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर, 1 जनवरी से आवागमन में स्थाई तौर पर लालगढ़-दादर-लालगढ़, व ट्रेन 19225/19226 जोधपुर-जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस 1 जनवरी से स्थाई तौर पर, भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी, स्टेशनों के बीच संचालित हुईं.
इसी तरह ट्रेन 12465 / 12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर-रणथंबोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 जनवरी से स्थाई तौर पर, इंदौर-भगत की कोठी- इंदौर, रेलवे स्टेशनों के बीच संचालित होगी. इसके अतिरिक्त ट्रेन 148 07 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस, 3 जनवरी-2025 से जोधपुर से दादर, तथा ट्रेन 14808 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 1 जनवरी से स्थाई तौर पर दादर से जोधपुर के बीच संचालित हुई.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 12:52 IST