Jodhpur News : मथुरादास माथुर अस्पताल में संवेदनाओं का संगम, दिव्यांगजनों को मिली नई उड़ान की राह

Last Updated:October 10, 2025, 18:04 IST
Jodhpur News Hindi : जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है. 7 से 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस शिविर में प्रमाण पत्र जारी करने के साथ उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया हो रही है. सुव्यवस्थित प्रबंधन से दिव्यांगजनों को राहत और सहयोग मिल रहा है.
ख़बरें फटाफट
दिव्यांगजनों के लिए शुरू हुआ चार दिवसीय विशेष शिविर
जोधपुर : जिले के दिव्यांगजनों की सुविधा और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में विशेष प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 7 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 10 अक्टूबर तक जारी रहेगा. शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जोधपुर द्वारा किया गया है. यह विशेष शिविर मथुरादास माथुर अस्पताल के न्यू ओपीडी भवन, कक्ष संख्या 10, गेट नंबर 2 पर लगाया गया है यहां दिव्यांगजनों के चिन्हीकरण, प्रमाण पत्र जारी करने तथा उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया की जा रही है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जोधपुर के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उन दिव्यांग व्यक्तियों को सुविधा प्रदान करना है जो प्रमाण पत्र के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे. उन्होंने बताया कि योग्य दिव्यांगजन अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, फोटो, चिकित्सकीय रिपोर्ट और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
सुव्यवस्थित प्रबंधन से दिव्यांगजनों को मिल रही राहतशिविर में जिला चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जा रहा है. परीक्षण के बाद पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है. मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंच रहे हैं. अस्पताल प्रशासन द्वारा उनके लिए बैठने, पानी और सहायता काउंटर की उचित व्यवस्था की गई है ताकि किसी को असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर न केवल दिव्यांगजनों को राहत देते हैं, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का भी कार्य करते हैं.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 18:04 IST
homerajasthan
संवेदना से सशक्तिकरण तक, दिव्यांगजनों के लिए खास शिविर शुरू
 


