Jodhpur News: पंखा गिरा, आवाज गूंजी और मच गई भगदड़… जोधपुर के कॉलेज में चलती क्लास में मौत टली!

Last Updated:October 11, 2025, 22:13 IST
Jodhpur News: जोधपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्लास के दौरान छत का पंखा गिरा, कोई घायल नहीं हुआ. छात्रों ने रखरखाव पर सवाल उठाए, प्रशासन ने जांच और मरम्मत के आदेश दिए हैं.
ख़बरें फटाफट

जोधपुर. जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बड़ा हादसा टल गया. चलती क्लास के दौरान अचानक छत का पंखा नीचे गिर पड़ा. पंखा छात्रों के ठीक बगल में आकर गिरा, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. समय रहते छात्रों ने सीटें छोड़ दीं, वरना हादसा गंभीर हो सकता था. इस घटना से क्लास में अफरा-तफरी मच गई और सभी छात्र दहशत में बाहर की ओर भागे.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह की क्लास के दौरान हुई जब कमरे में करीब 20 से ज्यादा छात्र मौजूद थे. अचानक पंखे के गिरने की तेज आवाज आई और अगले ही पल वह छात्रों के पास गिरा. कुछ पल के लिए सभी सहम गए, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए छात्रों ने खुद को बचा लिया. इसके बाद तुरंत कॉलेज स्टाफ को सूचना दी गई और क्लासरूम खाली करवाया गया.
छात्रों ने उठाए रखरखाव पर सवाल, प्रशासन ने शुरू की जांचघटना के बाद नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल उठाए. छात्रों का कहना है कि क्लासरूम की हालत बेहद खराब है. कई कमरों में पंखे और लाइटें जर्जर हालत में हैं, दीवारों में सीलन है और बिजली के तार खुले पड़े हैं. छात्रों ने मांग की है कि कॉलेज में सुरक्षा और मरम्मत का कार्य तुरंत कराया जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो.
प्रशासन ने दिए तकनीकी जांच के निर्देशघटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि यह मामला लापरवाही का परिणाम प्रतीत होता है. जिस कमरे में पंखा गिरा है उसकी तुरंत मरम्मत करवाई जा रही है और बाकी कमरों की भी तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं. छात्रों में इस घटना को लेकर अब भी भय का माहौल है. उनका कहना है कि बिल्डिंग की जर्जर हालत के कारण वे पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं. फिलहाल कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और कहा है कि रखरखाव की सभी खामियों को जल्द दुरुस्त किया जाएगा.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 22:13 IST
homerajasthan
पंखा गिरा, आवाज गूंजी और मच गई भगदड़… जोधपुर में चलती क्लास में मौत टली!



