Jodhpur News: पूर्व सीएम शिवराज चौहान के बेटे की शादी की रश्में शुरु, बॉलिवुड स्टाइल में दूल्हा-दुल्हन ने की एंट्री!

Last Updated:March 06, 2025, 18:02 IST
Jpdhpur Latest News: शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय और अनुपम बंसल की पुत्री अमानत आज उम्मेद भवन पैलेस में शादी करेंगे. मेहंदी और संगीत कार्यक्रम में दोनों परिवारों ने जमकर डांस किया.
शिवराज सिंह के बेटे की आज जोधपुर में शादी.
जोधपुर. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय और बिजनेसमैन अनुपम बंसल की पुत्री अमानत गुरुवार को आज शादी के बंधन में बंधेंगे. गोधूलि वैला में शाम से 9:00 बजे के बीच उम्मेद भवन पैलेस में फेरे होंगे. वहीं बीते दिन मेहंदी और संगीत कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन सहित दोनों ही परिवार के सदस्यों ने जमकर डांस किया था. शिवराज ने भी गाना गाया और पत्नी के साथ गानो की धुन पर थिरकते नजर आये.
बता दें कि बीते दिन बुधवार दोपहर में मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें दूल्हा-दुल्हन ने फिल्मी अंदाज में एंट्री ली तो सभी झूमने लगे. मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. चौहान ने उम्मेद भवन पैलेस परिसर में ही पौधारोपण किया. उनकी पत्नी साधना सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ”तुम्हें क्या शुभकामनाएं दूं, तुमने हर ख्वाहिश पूरी की है.”
IIT BABA ने खोला संत प्रेमानंद का राज, बोले- ‘उनके आश्रम में…’, आगे जो बताया नहीं होगा यकीन
कल शाम को संगीत संध्या हुई जिसमें आकर्षक लाइटिंग और बॉलीवुड गानों पर लोग झूमने को मजबूर हो गए. शिवराज सिंह ने अपनी पत्नी के साथ डांस किया और माइक पकड़कर गाना भी गया. इसके बाद पूरे परिवार का सामूहिक नृत्य हुआ. दूल्हा-दुल्हन की एंट्री पर सभी ने जमकर हूटिंग की. पैलेस में लाल और पीले हेरिटेज थीम पर सामियाना सजाया गया.
गरीब युवती के घर पहुंची पुलिस, दरोगा ने पूछा- कौन हो तुम? जवाब सुन अफसर के छूटे पसीने
संगीत कार्यक्रम इंडोर हाल में संपन्न हुआ. वहीं कार्तिकेय और अमानत भी नाचते हुए नजर आए. जिसमें अमानत में माला लहरा कर ससुराल गेंदा फूल पर डांस किया. आज शाम 4:00 बजे के करीब लांसर लोन से बारात रवाना होगी. शिवराज सिंह चौहान के पुत्र के विवाह के चलते आज शहर में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ में कही बड़े राजनेता और उद्योगपति शामिल होंगे.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 18:02 IST
homerajasthan
Jodhpur News: पूर्व सीएम शिवराज चौहान के बेटे की शादी की रश्में शुरु