Jodhpur News: 15 मई से जेएनवीयू की स्थगित परीक्षाएं फिर से शुरू, नई तारीखें जल्द होंगी जारी

Last Updated:May 13, 2025, 07:27 IST
Jodhpur News: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू), जोधपुर की स्थगित परीक्षाएं अब 15 मई से पुनः शुरू होंगी. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों की समस्त परीक्षाएं पूर्व में जारी समय सारणी के अनुस…और पढ़ें
जेएनवीयू जोधपुर
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू), जोधपुर की स्थगित परीक्षाएं अब 15 मई से पुनः शुरू होंगी. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों की समस्त परीक्षाएं पूर्व में जारी समय सारणी के अनुसार यथावत आयोजित की जाएंगी. इससे पूर्व 9 मई से 14 मई तक की परीक्षाएं भारत-पाक तनाव के चलते जारी रेड अलर्ट के कारण स्थगित कर दी गई थीं.
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि इन स्थगित परीक्षाओं की नई समय सारणी शीघ्र ही तैयार कर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. परीक्षा प्रभारी ज्ञान सिंह शेखावत ने बताया कि 15 मई से शुरू होने वाली परीक्षाएं पहले से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित होंगी.
नए फॉर्म और एडमिशन प्रक्रियाचौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही फर्स्ट सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि जेएनवीयू में फर्स्ट सेमेस्टर के नए फॉर्म भरने के लिए छात्रों को एडवाईजरी जारी की है. उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा का परिणाम आने के बाद से न्यू फॉर्म यानी न्यू एडमिशन विश्वविद्यालय के शुरू होंगे.
अधिकारिक वेबसाइट पर रखें नजरविद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें ताकि परीक्षा और प्रवेश संबंधी किसी भी सूचना से वे अनभिज्ञ न रहें.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
15 मई से जेएनवीयू की स्थगित परीक्षाएं फिर से शुरू, नई तारीखें जल्द होंगी जारी