12 states got additional loan for power reforms | बिजली क्षेत्र में सुधारों के लिए 12 राज्यों को मिली अतिरिक्त उधारी
जयपुरPublished: Jun 29, 2023 04:12:58 pm
सरकार ने बिजली क्षेत्र में सुधारों में तेजी लाने के लिए राज्यों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया है, इसके तहत 12 राज्यों को पिछले दो सालों के दौरान 66,413 करोड़ रुपए मिले।
बिजली क्षेत्र में सुधारों के लिए 12 राज्यों को मिली अतिरिक्त उधारी…दो सालों में मिले 66,413 करोड़ रुपए
सरकार ने बिजली क्षेत्र में सुधारों में तेजी लाने के लिए राज्यों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया है, इसके तहत 12 राज्यों को पिछले दो सालों के दौरान 66,413 करोड़ रुपए मिले हैं, जबकि चालू वित्त वर्ष के लिए 1,43,332 करोड़ रुपए दिए गए हैं। पिछले 2 साल के दौरान जिन 12 राज्यो के अतिरिक्त उधारी की अनुमति दी गई है, उनमें से पश्चिम बंगाल को सबसे ज्यादा 15,263 करोड़ रुपए मिले हैं। उसके बाद राजस्थान को 11,308 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश को 9574 करोड़ रुपए मिले हैं। 2021-22 के बजट में घोषित पहल के मुताबिक राज्यों को अपने सकल राज्य घरेलू उत्पाद के 0.5 प्रतिशत तक अतिरिक्त उधारी की अनुमति 2021-22 से 2024-25 तक 4 साल के लिए दी गई है। यह अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन राज्यों की ओर से बिजली क्षेत्र में कुछ खास सुधारों को लागू करने पर निर्भर होगा।