Jodhpur news । Phalodi news। Matoda news। राजस्थान ताजा समाचार

Last Updated:November 03, 2025, 13:20 IST
Jodhpur News : जोधपुर संभाग के फलौदी के मतोड़ा थाना इलाके में हुए सड़क हादसे से पश्चिमी राजस्थान एक बार फिर से कांप उठा है. रविवार शाम को हुए हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. पश्चिमी राजस्थान में बीते 19 दिनों में यह तीसरा बड़ा सड़क हादसा है. इससे पहले जैसलमेर और बाड़मेर में हुए हादसों में 32 लोगों की मौत हो गई थी. इन तीन हादसों में 47 लोग मारे जा चुके हैं.
पश्चिमी राजस्थान बड़े-बड़े सड़क हादसों से कांप रहा है.
जोधपुर. राजस्थान के पश्चिमी इलाके में इन दिनों कोहराम मचा हुआ है. यहां बीते 19 दिनों में जैसलमेर, बाड़मेर और फलौदी में हुए तीन बड़े सड़क हादसों में कुल 47 लोग मौत की आगोश में समा गए. इन हादसों ने आमजन से लेकर सरकार और पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है. पश्चिमी राजस्थान के शांत रेतीले धोरों से उठ रही चित्कारें बंद होने का नाम नहीं ले रही है. इन तीन हादसों में लापरवाही और सरकारी सिस्टम की खामियां पूरी तरह से हावी रही है. सड़क हादसों से खौफजदा हुए सड़क मार्ग से सफर से कतराने लगे हैं.
पश्चिमी राजस्थान इन दिनों बड़े-बड़े सड़क हादसों का हिला हुआ है. इन बड़े हादसों की शुरुआत बीते 14 अक्टूबर से हुई थी. उस दिन जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर जैसलमेर जिले में दोपहर बाद एक स्लीपर बस में AC के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने तबाही मचा दी. इस अग्निकांड में बस पूरी तरह से लॉक हो गई उसमें सवार 20 यात्री मौके पर ही पूरी तरह से जिंदा जल गए थे. वहीं करीब 15 बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. उनमें से बाद में एक-एक करके आठ और घायल यात्रियों ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में अब तक कुल 28 लोग मारे जा चुके हैं. इस हादसे ने कई घरों के दीपक बुझा दिए और पूरी सरकार को हिला डाला. 20 मृतकों की पहचान डीएनए टेस्ट से हो पाई.
जैसलमेर के बाद बाड़मेर में हुआ बड़ा हादसा, चार लोग जिंदा जलेपूरा राजस्थान इस हादसे से कांप उठा था. बस हादसे की आग ठंडी हुई नहीं थी कि उससे पहले ही जैसलमेर से सटे बाड़मेर में 15 अक्टूबर की रात को पांच दोस्तों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना इलाके में एक कार की ट्रेलर से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई थी. इस कार में पांच दोस्त सवार थे. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. ट्रेलर चालक और परिचालक ने तो किसी तरह से उसमें से कूदकर अपनी जान बचा ली. लेकिन कार सवार पांचों युवक उसमें फंसकर रहे और जिंदा जल गए. उनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई और एक अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. इन चारों दोस्तों के शव गठरी में लाने पड़े. डीएनए टेस्ट से युवकों के शवों की पहचान की गई.
बाड़मेर के बाद फलौदी में एक साथ 15 लोगों की मौतएक के बाद हुए हादसों के बाद पीड़ित परिवारों की रुलाई जैसे-तैसे करके थमी थी कि 2 नवंबर को एक बार फिर पश्चिमी राजस्थान कांप उठा. जैसलमेर और बाड़मेर सटे फलौदी में मोतड़ा इलाके में भारतमाला रोड पर श्रद्धालुओें से भरी ट्रेम्पो ट्रेवलर हाईवे किनारे खड़े ट्रोले में जा घुसी. इससे टैम्पो ट्रेवलर में सवार 18 में से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 घायल ने अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया. इस हादसे में जोधपुर शहर के सूरसागर इलाके के एक ही मौहल्ले के 15 लोग अकाल मौत की नींद सो गए. हादसे की खबर फैलते ही इलाके के लोगों खून सूख गया. इस बीच इन इलाकों में हुई कई अन्य सड़क हादसों में कई अन्य लोग जान गंवा बैठे.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 11:48 IST
homerajasthan
राजस्थान के रेतीले धोरों से उठ रही चित्कारें, 15 दिन में 47 लोगों की अकाल मौत
 


