Jodhpur News: जोधपुर वासियों सावधान! 19 नवंबर को बंद रहेगा पानी, देखें नया सप्लाई शेड्यूल

Last Updated:November 16, 2025, 13:33 IST
Jodhpur News: जोधपुर शहर में 19 नवंबर को सभी फिल्टर हाउस से जलापूर्ति रख-रखाव कार्य के चलते बंद रहेगी. कायलाना, चौपासनी, सुरपुरा सहित कई इलाकों में पानी की सप्लाई एक दिन आगे बढ़ा दी गई है. पीएचईडी ने लोगों से पानी का भंडारण पहले से करने और संयमित उपयोग की अपील की है. विभाग द्वारा फिल्टर प्लांट और पाइपलाइन की सफाई व मरम्मत कार्य किए जाएंगे, ताकि भविष्य में बेहतर और लगातार जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके.
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर में फिल्टर प्लांट, पंप हाउस और पाइपलाइनों के आवश्यक रख-रखाव एवं सफाई कार्य के चलते 19 नवंबर को शहर के सभी फिल्टर हाउस से जलापूर्ति पूर्णतः बंद रहेगी. इसके कारण कायलाना, चौपासनी और सुरपुरा फिल्टर हाउस से जुड़े सभी इलाकों में 19 नवंबर की जलापूर्ति अब 20 नवंबर को तथा 20 नवंबर की सप्लाई 21 नवंबर को की जाएगी. विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि वे शेड्यूल परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक पानी का भंडारण पहले से सुनिश्चित कर लें.
यह रख-रखाव कार्य भविष्य में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण जलापूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) नगर वृत जोधपुर के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मेहता ने बताया कि झालामंड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आसपास क्षेत्रों में 19 नवंबर को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 20 नवंबर को की जाने वाली जलापूर्ति 21 नवंबर को एवं 21 नवंबर को की जाने वाली जलापूर्ति 22 नवंबर को होगी.
पानी का संयमित उपयोग और भंडारण सुनिश्चित करें
पीएचईडी विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों के अनुसार पानी का उपयोग संयमित तरीके से करें और अनावश्यक रूप से जल का दुरुपयोग न करें. विभाग द्वारा कहा गया है कि रख-रखाव कार्य के दौरान जलदाब में कमी और सप्लाई टाइमिंग में बदलाव की संभावना रहती है, इसलिए लोग पहले से ही आवश्यक पानी का भंडारण सुनिश्चित कर लें.
बेहतर जलापूर्ति के लिए जरूरी मरम्मत और सफाई
रख-रखाव कार्य के दौरान फिल्टर प्लांट और पाइपलाइनों की सफाई, लीक की जांच और लाइन फ्लशिंग का काम किया जाएगा. विभाग का कहना है कि ये मरम्मत और सफाई कार्य भविष्य में बेहतर जलापूर्ति और सुचारू वितरण सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है. रख-रखाव पूरा होने के बाद जलापूर्ति पूर्व की तरह नियमित कर दी जाएगी.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 16, 2025, 13:33 IST
homerajasthan
पानी कर लें स्टोर, जोधपुर शहर में इस दिन शहर वाटर सप्लाई रहेगी बंद



