Jodhpur News : रात 11 बजे कब्रिस्तान में फैली दहशत… अंधेरे में घूमता दिखा कांटेदार जीव, सच जानकर सब रह गए हैरान!

Last Updated:November 14, 2025, 16:58 IST
Jodhpur News : जोधपुर के मण्डोर खेतानाड़ी स्थित शाह मस्सीउल्लाह कब्रिस्तान में देर रात अचानक दिखे साही ने लोगों में दहशत और जिज्ञासा दोनों बढ़ा दी. अंधेरे में घूमते इस कांटेदार जंगली जीव को देखकर लोग घबरा गए, लेकिन विशेषज्ञों ने इसे पूरी तरह harmless बताया. सर्प विशेषज्ञ इस्माइल रंगरेज के अनुसार साही इंसानों पर हमला नहीं करता और भोजन या सुरक्षित जगह की तलाश में आबादी की ओर आ जाता है. कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में 5 फीट लंबा कोबरा मिलने के बाद यह दूसरी वन्यजीव से जुड़ी घटना है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. मण्डोर खेतानाड़ी स्थित शाह मस्सीउल्लाह कब्रिस्तान में बुधवार रात करीब 11 बजे एक अजीब और अनोखा नजारा देखने को मिला. देर रात के सन्नाटे में कब्रिस्तान के भीतर एक साही घूमता हुआ नजर आया, जिसे देखकर आसपास रहने वाले लोग घबरा गए. अचानक दिखाई दिए इस कांटेदार जंगली जीव ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और लोग स्थिति को समझ नहीं पाए. स्थानीय निवासियों ने तुरंत सर्प विशेषज्ञ इस्माइल रंगरेज को सूचना देकर मौके पर बुलाया. जब रंगरेज वहां पहुंचे तो कब्रिस्तान में घना अंधेरा था और कम रोशनी के कारण साही को ढूंढना मुश्किल हो रहा था. अंधेरे का फायदा उठाकर साही वहां से निकल गया और उसे पकड़ने की कोशिश सफल नहीं हो पाई.
घटना के बाद इस्माइल रंगरेज ने लोगों को शांत करते हुए बताया कि यह जीव साही, जिसे कई जगह शैला या सेही भी कहा जाता है, असल में खतरनाक नहीं होता. उन्होंने समझाया कि यह इंसानों पर हमला नहीं करता और सामान्य रूप से शांत स्वभाव का होता है. रंगरेज के अनुसार साही तभी अपने कांटे खड़े करता है जब उसे खतरा महसूस होता है, इसलिए बिना वजह डरने की जरूरत नहीं है. उनकी बातों से स्थानीय लोगों की घबराहट कम हुई, लेकिन देर रात कब्रिस्तान में साही के नजर आने को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं बनी रहीं.
भोजन और सुरक्षित स्थान की तलाश में पहुंचा साहीजानकारों का कहना है कि साही के कांटे बेहद तेज और नुकीले होते हैं, जिनसे जंगल के बड़े शिकारी भी डरते हैं. बाघ और तेंदुए जैसे शिकारी भी उस पर हमला करने से पहले कई बार सोचते हैं और अक्सर दूरी बनाते हैं. शांत स्वभाव के बावजूद यह अपनी प्राकृतिक सुरक्षा के कारण काफी सुरक्षित माना जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार साही आमतौर पर मनुष्य से दूर रहना पसंद करता है और भोजन की तलाश या सुरक्षित जगह की खोज में ही आबादी वाले इलाकों में आ जाता है. कब्रिस्तान में उसका दिखना भी इसी कारण माना जा रहा है. राहत की बात यह रही कि उसकी मौजूदगी से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
कुछ दिन पहले मिला था 5 फीट लंबा कोबरास्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में शाह मस्सीउल्लाह दरगाह में 5 फीट लंबा कोबरा सांप भी मिला था. उस समय भी सर्प विशेषज्ञ इस्माइल रंगरेज ने मौके पर पहुंचकर अपनी जान जोखिम में डालकर कोबरा को सुरक्षित पकड़ा था और उसे मण्डोर की पहाड़ियों में छोड़ दिया था.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 14, 2025, 16:58 IST
homerajasthan
कब्रिस्तान में फैली दहशत… अंधेरे में घूमता दिखा ऐसा जीव, सच जानकर सभी हैरान!



