Jodhpur News: मां-बाप ने उजाड़ लिया परिवार, 3 बच्चों को दे डाली मौत, फिर खुद को भी नहीं बक्शा!

Last Updated:April 15, 2025, 11:14 IST
Jodhpur News: राजस्थान के फलोदी से बड़ी खबर सामने आई. यहां माता-पिता ने खुद ही परिवार उजाड़ दिया. तीन बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
फलोदी में माता-पिता ने खुद परिवार तबाह किया.
हाइलाइट्स
जोधपुर में माता-पिता ने तीन बच्चों की हत्या की.घटना फलोदी तहसील के कोलू पाबूजी के पास हुई.पुलिस मामले की जांच में जुटी, माता-पिता अस्पताल में भर्ती.
रिपोर्टः चंद्रशेखर व्यास
जोधपुरः राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी से दिल दहलाने वाला मामला सामना आया. यहां मां-बाप ने ही अपने तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. पहले उनका गला रेत दिया, उनकी मौत होने के बाद खुद भी जानलेवा कदम उठा लिया. हालांकि उनकी मौत से से पहले आस-पास पड़ोस के लोग मौके पर जा पहुंचे. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज जारी है. पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
घटना फलोदी तहसील के कोलू पाबूजी के एमडी स्कूल के पास की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, माता-पिता ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. इस भयानक घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने कथित तौर पर अपनी कलाई काटकर जानलेवा कदम उठा लिया. परिवार को जैसे ही इसकी भनक लगी, तो हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और घायल पिता शिवलाल मेघवाल को जिला अस्पताल फलोदी पहुंचाया.
क्यों उठाया ऐसा कदमनिर्मम ट्रिपल मर्डर की खबर लगते ही जिले भर में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूजा अवाना सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे. घटनाक्रम की जानकारी ली गई. शुरुआती जांच में सामने आया कि परिवारिक कलह की वजह से माता-पिता ने मिलकर ऐसा खौफनाक कदम उठाया. तीनों बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद मां जतना और पिता शिवलाल मेघवाल ने हाथ की नस काट ली.
परिवार के लोग हैरानपति-पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पूछताछ के बाद अन्य खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने तीनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है. परिवार वाले भी घटना से स्तब्ध हैं.
Location :
Phalodi,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 11:00 IST
homerajasthan
मां-बाप ने उजाड़ लिया परिवार, 3 बच्चों को दी मौत, फिर खुद को भी नहीं बक्शा!