Jodhpur News: ऑपरेशन लंगड़ा में खुला ऑटो गैंग का राज…महिला सवारियों के गले से उड़ाते थे सोने की चेन, चार लोग गिरफ्तार

Last Updated:October 29, 2025, 15:00 IST
जोधपुर में पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत महिला यात्रियों के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई सोने की चेन और बिना नंबर का ऑटो रिक्शा बरामद किया. यह गिरोह गुजरात से जोधपुर आकर बिना नंबर के ऑटो में सवार महिलाओं को निशाना बनाता था.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. महामंदिर थाना पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत ऑटो रिक्शा में महिला यात्रियों को बिठाने के बाद गले से सोने की चेन चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर दो महिलाओं सहित चार जनों को गिरतार किया. इनसे सोने की एक चेन व ऑटो रिक्शा बरामद किया गया. यह गिरोह गुजरात से बिना नंबर का ऑटो रिक्शा लेकर जोधपुर आया था और अलग-अलग क्षेत्रों में दस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि भदवासिया के विश्वकर्मा नगर निवासी आशादेवी सोमवार को महामंदिर आई थी. आशादेवी महामंदिर सर्कल से भदवासिया जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार हुई. उसमें चालक के अलावा पीछे सीट पर दो महिलाएं पहले से बैठी थी. वृद्धा को बीच में बिठाया, फिर चालक ने बीच रास्ते में ही उतार दिया और सवारी को छोड़कर आने का बताकर रवाना हो गया, लेकिन वह वापस नहीं आया. इस दौरान महिला ने गला संभाला तो सोने की चेन नहीं मिली. महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने विशेष टीम गठित की, वारदातस्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. इनसे मिले सुराग से बदमाशों का रूट मैप बनाया. जिसके बाद साइबर सेल की मदद से इनकी लोकेशन ट्रैस की गई. इस आधार पर पुलिस ने वहां दबिश देकर दो महिलाओं सहित चार लोगों को पकड़ा. पूछताछ में चोरी करने की घटना की पुष्टि हुई. इस पर गुजरात के खेड़ा जिले में निवासी मंसूरी जफर, गोमती, पारू, को गिरफ्तार किया. इनसे वृद्धा के गले से चुराई सोने की चेन और बिना नंबर का एक ऑटो रिक्शा बरामद किया.
महिला को ही टारगेट बनाकर करते थे जेवर चोरी थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि आरोपियों ने जेवर चुराने की गैंग बना रखी है. जो बिना नंबर की ऑटो लेकर जोधपुर आए थे, शहर में घूमकर ऐसी महिला यात्री को ढूंढते हैं जिनके गले में कोई जेवर होता है. दो महिलाएं और एक पुरुष ऑटो में पीछे बैठ जाते हैं. फिर महिला यात्री को बीच में बिठाते हैं. चालक जान बूझकर गड्डों में ऑटो चलाता है. इससे पीछे गिरोह की महिलाएं और पुरुष हिलने-ढुलने का दिखावा करते है. इस दौरान महिला यात्री के गले से सोने का जेवर चुरा लिया जाता है. फिर यात्री को बीच रास्ते में उतारकर गायब हो जाते हैं.
इन जगहों से चुराए सोने के जेवर आरोपी एक शहर में कुछ वारदातें करने के बाद ऑटो लेकर भाग जाते हैं. इस दौरान वे नए शहर चले जाते हैं और कुछ दिन बाद ही वापस आते हैं और वारदात करने लग जाते हैं. बिना नंबर ऑटो होने से वे पकड़ में नहीं आ रहे थे. आरोपियों ने पिछले कुछ समय में जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में कायलाना रोड, सूरसागर रोड, प्रतापनगर में मसूरिया रोड, महामंदिर थानान्तर्गत खेतानाड़ी और खेतसिंह का बंगला और पांच अन्य जगहों पर वारदातें करना स्वीकार कर चुके हैं.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 15:00 IST
homerajasthan
जोधपुर पुलिस ने ऑटो गैंग का पर्दाफाश किया, सोने की चेन की बरामद



