Jodhpur News: जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का कड़ा घेरा, जानिए क्यों बढ़ाई गई चौकसी
जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से हनुमानगढ़ में रेलवे स्टेशन मास्टर को मिले पत्र में राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी और उदयपुर सिटी के साथ ही मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी,जिसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) अलर्ट मोड पर हैं. जोधपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने कल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों ने अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा कर ऐसे में स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी दोनों साथ में गश्त कर रही है.
स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर जांच चलने के साथ ही स्टेशन पर आने वाले यात्री व स्टेशन के बाहर वाहनों की भी डॉग स्क्वायड जांच कर रहा है. जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सघन जांच व तलाशी ली, हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु, सामग्री या व्यक्ति नहीं मिला. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है. पुलिस प्रशासन समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है.
स्टेशन मास्टर को मिला था धमकी भरा पत्रजीआरपी सूत्रों के अनुसार गत दिनों हनुमानगढ़ में रेलवे स्टेशन मास्टर को डाक से जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी भरा पत्र मिला था. जिसमें 30 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर व कोटा-बूंदी पर बम धमाके के लिए चेताया गया था.आतंकी संगठन के नाम से पत्र में आगामी दिनों में राजस्थान व मध्यप्रदेश के कुछ रेलवे स्टेशन के अलावा धार्मिक स्थानों पर भी बम विस्फोट की धमकी दी गई.
सुरक्षा एजेंसियां हो रही सतर्कइसके बाद से राज्य के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ाई गई है.इसी के तहत जीआरपी थानाधिकारी भंवरराम और आरपीएफ के प्रभारी लक्ष्मण गौड़ के नेतृत्व में अधिकारी व जवानों ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली रेलगाडि़यों, मुसाफिर खाने, पार्किंग स्थल, पार्सल व लगेज एरिया, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया की जांच की.डॉग स्क्वॉयड की मदद से प्लेटफॉर्म व पार्सल एरिया में जांच की गई.इस दौरान रेलवे यात्रियों को अपने आस-पास किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर तुरंत ही नजदीक पुलिस या रेलवे पुलिस को सूचित करने की अपील की गई.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 08:53 IST